Advertisement
गुमला : 50 लाख की अफीम बरामद
गुमला : गुमला पुलिस ने गुरुवार को मुरगू गांव से करीब 50 लाख रुपये मूल्य की अफीम बरामद की है. अफीम का खेप पुलिस ने गांव के राधा जायसवाल के घर से बरामद किया. यहां लगी बोलेरो गाड़ी (जेएच 01एएस 7827) में दो बड़े प्लास्टिक भर कर अफीम लोड की गयी थी. इसके अलावा घर […]
गुमला : गुमला पुलिस ने गुरुवार को मुरगू गांव से करीब 50 लाख रुपये मूल्य की अफीम बरामद की है. अफीम का खेप पुलिस ने गांव के राधा जायसवाल के घर से बरामद किया. यहां लगी बोलेरो गाड़ी (जेएच 01एएस 7827) में दो बड़े प्लास्टिक भर कर अफीम लोड की गयी थी. इसके अलावा घर के अंदर से भी सुखायी जा रही अफीम भी पुलिस ने बरामद की. वहीं राधा जायसवाल पुलिस से बच कर भाग निकलने में कामयाब रहा.
छापामारी के वक्त घर पर कोई नहीं था. पुलिस को सूचना मिली थी कि मुरगू गांव में तस्करी का एक करोड़ मूल्य का अफीम है. छापामारी टीम में डीएसपी कपिंद्र उरांव, एसआई बबलू बेसरा, पुलिस जवान प्रवीण तिवारी, संदीप शामिल थे.
छत्तीसगढ़ भेजने की थी तैयारी : घर से एक हजार पीस खैनी का डब्बा भी मिला है. बताया जाता है कि इन डब्बों में अफीम को पैक कर छत्तीसगढ़ भेजने की योजना थी. पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस को शक है कि अफीम की खेती मुरगू इलाके में ही कहीं की गयी है. आरोपी के पकड़े जाने के बाद मामले का खुलासा होगा. बताया जा रहा है कि राधा जायसवाल गुमला जिले का सबसे बड़ा अफीम तस्कर है. उसका संपर्क छत्तीसगढ़ के जशपुर व अंबिकापुर के कई अफीम विक्रेताओं से है.
गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर अफीम बरामद किया गया है. जिस घर से अफीम मिला है. वहां कोई नहीं था. अफीम की कीमत का पता किया जा रहा है.
कपिंद्र उरांव, डीएसपी, गुमला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement