प्रेम प्रसंग में युवक ने आत्महत्या की
भरनो : प्रखंड डुडिया गांव निवासी धीरजा महतो (30 वर्ष) ने डोम्बा मठ तालाब के समीप करंज पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगा कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. इस संबंध में पुलिस ने यूडी का मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार धीरजा […]
भरनो : प्रखंड डुडिया गांव निवासी धीरजा महतो (30 वर्ष) ने डोम्बा मठ तालाब के समीप करंज पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगा कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है.
इस संबंध में पुलिस ने यूडी का मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार धीरजा महतो विगत दस-पंद्रह दिनों से घर से गायब था. धीरजा का डोम्बा के एक विवाहिता के साथ प्रेम प्रसंग का मामला लंबे समय से चल रहा था. दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ, बीती रात उसने फांसी लगा कर अपनी लीला समाप्त कर लिया.