रायडीह में 72 व चैनपुर में 48 पशु जब्त

पुलिस को देख कर भागे तस्कर

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 9:40 PM

पुलिस को देख कर भागे तस्कर

रायडीह.

रायडीह पुलिस ने गुरुवार की रात तस्करी के लिए छह पिकअप वाहन में लाद कर ले जा रहे 72 गोवंशीय मवेशियों को जब्त किया. पिकअप वाहन को स्कॉट कर रहे एक वैगनआर कार भी जब्त की गयी. वहीं तस्कर व चालक अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गये. रायडीह थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की छत्तीसगढ़ से छह पिकअप वाहन में अवैध गोवंशीय पशु को लादकर कुछ तस्कर रांची के बूचड़खाना में तस्करी करने के लिए ले जा रहे हैं, जिसका स्कॉट तस्कर एक वैगेनआर कार में बैठ कर किया जा रहा है. सूचना मिलते वरीय अधिकारियों को सूचित किया गया. अधिकारियों के निर्देश पर रायडीह थाना क्षेत्र के कुलमुंडा गांव के समीप वाहन जांच शुरू कर दिया. तभी देखा गया कि छत्तीसगढ़ की ओर से एक वैगनआर कार आ रही है, जिसे रोकने का इशारा किया गया, तो वह गाड़ी घुमा कर कच्ची सड़क में घुस गया और उसके पीछे से आ रहे छह पिकअप वाहन भी कच्ची सड़क पर घुस कर भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने पीछा करते हुए घेराबंदी कर सभी वाहनों को जब्त किया. छह पिकअप वाहन में ठूंस-ठूंस कर भरे मवेशी को बरामद किया गया. इस मामले में तस्कर, वाहन मालिक व चालक पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

चैनपुर.

प्रखंड के कुरुमगढ़ पुलिस ने गुरुवार की रात रोघाडीह जंगल के समीप तस्करी के लिए ले जा रहे 48 गोवंशीय पशुओं को जब्त किया. पुलिस को आता देख अंधेरे का फायदा उठा तस्कर फरार हो गये. इस मामले पर थानेदार विश्वजीत चेतन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चैनपुर थाना से कुछ लोगों द्वारा अवैध गोवंशीय पशुओं की तस्करी की जा रही है. सूचना का सत्यापन करते हुए पुलिस ने छापामारी दल का गठन किया, जिसमें थानेदार विश्वजीत चेतन, एएसआइ प्रदीप कुमार अपने दल-बल के साथ छापामारी करते हुए रोघाडीह जंगल के समीप से पशुओं को जब्त किया. अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि अवैध गोवंशीय पशु तस्करों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version