17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किचेन शेड की सूची जमा करें

डीआरडीए के निदेशक रंजना वर्मन ने निर्देश दिया गुमला : समाहरणालय परिसर स्थित अभिलाषा कक्ष में सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षात्मक बैठक डीआरडीए की निदेशक रंजना वर्मन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वप्रथम जिला शिक्षा अधीक्षक अर्जुन प्रसाद ने 7 दिसंबर 13 की बैठक की कार्यवाही पर बिंदुवार चर्चा की. बैठक में पूर्व की […]

डीआरडीए के निदेशक रंजना वर्मन ने निर्देश दिया

गुमला : समाहरणालय परिसर स्थित अभिलाषा कक्ष में सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षात्मक बैठक डीआरडीए की निदेशक रंजना वर्मन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वप्रथम जिला शिक्षा अधीक्षक अर्जुन प्रसाद ने 7 दिसंबर 13 की बैठक की कार्यवाही पर बिंदुवार चर्चा की.

बैठक में पूर्व की बैठक में मांगे गये प्रखंडवार विद्यालय विकास प्रतिवेदनों की समीक्षा की गयी. इस क्रम में पाया गया कि किचन शेड से संबंधित गुमला, भरनो, बिशुनपुर, घाघरा, रायडीह, बसिया कामडारा से प्रतिवेदन नहीं मिला है.

इस पर निदेशक जिला शिक्षा अधीक्षक ने उपरोक्त प्रखंडों के बीइइओ को कड़ी फटकार लगायी. बैठक में अल्पसंख्यक विद्यालयों की पद स्थापना विवरणी की समीक्षा की गयी साथ ही निदेशक श्रीमती वर्मन ने उपस्थित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विद्यालयों में किचन शेड नहीं है उसकी सूची अविलंब जिला में जमा करें. बैठक में असैनिक निर्माण कार्य से संबंधित प्रत्येक प्रखंडों के स्थल के अनुसार निर्माण कार्य, गुणवत्ता की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी.

साथ ही लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में निदेशक ने जिन विद्यालयों में कार्य बाधित है अथवा अवरोध है, उस पर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित गतिविधियां, प्रशिक्षण, समावेशी शिक्षा, विद्यालय अनुदान आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक समीक्षा की गयी.

वर्ष 2014-15 के वार्षिक कार्य योजना एवं बजट पर चर्चा करते हुए डीएसइ ने उपस्थित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों कनीय अभियंताओं को निर्देश दिया कि शिशु पंजी, डायस, विद्यालय विकास प्रपत्र आदि को भरने एवं उन्हें संकलित करने के लिए जो पूर्व में तिथियों का निर्धारण किया गया है निर्धारित तिथि तक सभी कार्य पूर्ण करें.

इस मौके पर एपीओ विनोद कुमार, मनीष तीडू, सहायक अभियंता शमशाद अली, लेखापाल सुफिया खान, एमआइएस प्रभारी सुमार महतो, स्टेनो रीमा रानी गुप्ता, बीइइओ समीर कुमार मल्लिक, माला कुमारी, कृष्ण वल्लभ शाह, देवेंद्र राय सहित सर्व शिक्षा अभियान के कनीय अभियंता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें