सर, मेरा जीवन बरबाद कर शादी कर रहा है

– डीएसपी ने थानेदार को दिया जांच का निर्देश गुमला : सर, मेरा जीवन बरबाद कर अब वह शादी कर रहा है. मुझे न्याय चाहिए. यह गुहार गुमला के फोरी अडिंगटोली गांव की जतरी कुमारी (बदला हुआ नाम) ने लगायी है. मंगलवार को वह एसपी भीमसेन टुटी के पास फरियाद लेकर पहुंची. लेकिन एसपी अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 1:57 AM
– डीएसपी ने थानेदार को दिया जांच का निर्देश
गुमला : सर, मेरा जीवन बरबाद कर अब वह शादी कर रहा है. मुझे न्याय चाहिए. यह गुहार गुमला के फोरी अडिंगटोली गांव की जतरी कुमारी (बदला हुआ नाम) ने लगायी है. मंगलवार को वह एसपी भीमसेन टुटी के पास फरियाद लेकर पहुंची. लेकिन एसपी अपने कार्यालय पर नहीं थे.
पीड़िता ने डीएसपी कपिंद्र उरांव से मुलाकात की. उन्होंने घटना की पूरी जानकारी देते हुए कहा कि गांव के ही सोमनाथ उरांव ने उसके साथ 2006 में दुष्कर्म किया. इसके बाद शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करता रहा. अब वह मुझसे शादी से इंकार कर रहा है. 11 फरवरी को सोमनाथ दूसरी लड़की से शादी कर रहा है. जतरी ने डीएसपी से गुहार लगाते हुए शादी रुकवाने व सोमनाथ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पीड़िता की बात सुनने के बाद डीएसपी ने महिला थाना प्रभारी से मामले की जांच करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
सोमनाथ उरांव आइआरबी का जवान है
जतरी ने सोमनाथ के खिलाफ कोर्ट में केस किया है. थाना में भी लिखित कंप्लेन किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि सोमनाथ आइआरबी का जवान है. इसके कारण पुलिस उस पर कार्रवाई करने से कतरा रही है. पहले भी महिला थाना गयी थी, लेकिन उसे वहां से भगा दिया गया. थाना में कहा जाता है कि कोर्ट से कोई मामला नहीं आया है. पीड़िता ने कहा है कि उसके जीवन को बरबाद करने वालों को वह नहीं छोड़ेगी.

Next Article

Exit mobile version