एचएम को बीइइओ ने लगायी फटकार

राजकीयकृत उत्क्रमित मवि का निरीक्षण भरनो : बीइइओ गंगा प्रसाद सिन्हा ने राजकीयकृत उत्क्रमित मवि सरगांव के एचएम जेवियर बारला व संयोजिक को फटकार लगायी है और कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया है. श्री सिन्हा गुरुवार को औचक निरीक्षण करने विद्यालय पहुंचे थे. यहां पता चला कि विद्यालय में 110 बच्चे नामांकित हैं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 11:54 PM
राजकीयकृत उत्क्रमित मवि का निरीक्षण
भरनो : बीइइओ गंगा प्रसाद सिन्हा ने राजकीयकृत उत्क्रमित मवि सरगांव के एचएम जेवियर बारला व संयोजिक को फटकार लगायी है और कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया है. श्री सिन्हा गुरुवार को औचक निरीक्षण करने विद्यालय पहुंचे थे. यहां पता चला कि विद्यालय में 110 बच्चे नामांकित हैं, जिसमें से गुरुवार को मात्र 61 बच्चे ही विद्यालय में उपस्थित थे. वहीं मध्याह्न् भोजन में भी अनियमितता बरती जा रही थी. भोजन के नाम पर बच्चों को भात और आलू की चटनी दी जा रही थी़ इस पर श्री सिन्हा ने एचएम व संयोजिका को फटकार लगायी.

Next Article

Exit mobile version