लिखा हुआ नोट बैंक लेगा

गुमला : चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दामोदर कसेरा उर्फ डीके के नेतृत्व में चेंबर प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक गुमला के उप प्रबंधक महेंद्र भगत से मुलाकात कर गुमला के व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया. श्री कसेरा ने नोट मे लिखा हुआ होने पर नहीं चलने के संबंध में जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2013 4:52 AM

गुमला : चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दामोदर कसेरा उर्फ डीके के नेतृत्व में चेंबर प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक गुमला के उप प्रबंधक महेंद्र भगत से मुलाकात कर गुमला के व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया.

श्री कसेरा ने नोट मे लिखा हुआ होने पर नहीं चलने के संबंध में जानकारी ली. बैंक के उप प्रबंधक महेंद्र भगत ने चेंबर अध्यक्ष को आश्वास्त करते हुए कहा कि आरबीआइ द्वारा अभी तक कोई आदेश बैंक को प्राप्त नहीं हुआ है.

इसलिए बैंक लिखे हुए नोट को लेगी. परंतु नोट में किसी भी राजनीतिक संगठन का स्लोगन व नंबर अंकित होगा तो बैंक इसे नहीं लेगी. श्री भगत ने गुमला के व्यापारियों व आम जनता से अपील की कि नोट में किसी प्रकार कोई नंबर व पहचान अंकित न करें.

चेंबर प्रतिनिधि मंडल के उप प्रबंधक से मुलाकात करने के क्रम में उपस्थित आरबीआइ पटना के प्रबंधक क्लेमेंट तिग्गा ने कहा कि विगत 15 वर्षों से आरबीआइ द्वारा जारी नोट में किसी प्रकार का कोई भी संख्या, स्लोगन, नंबर आदि अंकित नहीं करना है. बैंक कर्मी ही नोट में लिखते हैं.

इसलिए बैंक के कर्मियों को नोट में लिखने के लिए मना कर दिया गया है. साथ ही नोट में कुछ लिखा हुआ होने पर वह नोट बैंक लेगी लेकिन पुन: उसे मार्केट के लिए नहीं छोड़ेगी. श्री तिग्गा ने कहा कि आरबीआइ प्रयास में है कि शीघ्र ही बाजारों में प्लास्टिक के नोट जारी किया जाये.

एसबीआइ के शाखा प्रबंधक एसके वर्मा को ज्ञापन सौंप कर लगभग 30 लाख रुपये की रेजगारी की मांग चेंबर ऑफ कामर्स ने की थी. इस पर उप प्रबंधक ने बताया कि आरबीआइ ने रेजगारी उपलब्ध करा दिया है.लेकिन रेजगारी की काउंटिंग बाकी है.

काउंटिंग होने पर जारी किया जायेगा. इस मौके पर चेंबर उपाध्यक्ष अमित माहेश्वरी, सचिव सरयू प्रसाद साहू, कार्यकारिणी सदस्य राजेश लोहानी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version