खोखो में विवेकानंद व दयानंद की टीम विजयी

गुमला : डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में मंगलवार को अंतर सदन खो-खो प्रतियोगिता बालक वर्ग में हुआ. प्रतियोगिता श्रद्धानंद बनाम विवेकानंद और दयानंद बनाम हंसराज के बीच हुआ. जिसमें विवेकानंद और दयानंद की टीमें विजयी रही. प्रतियोगिता में खेल शिक्षक एसके पटनायक, आरजी लाल ने निर्णायक तथा एके शर्मा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2013 4:52 AM

गुमला : डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में मंगलवार को अंतर सदन खो-खो प्रतियोगिता बालक वर्ग में हुआ. प्रतियोगिता श्रद्धानंद बनाम विवेकानंद और दयानंद बनाम हंसराज के बीच हुआ.

जिसमें विवेकानंद और दयानंद की टीमें विजयी रही. प्रतियोगिता में खेल शिक्षक एसके पटनायक, आरजी लाल ने निर्णायक तथा एके शर्मा ने अंकेक्षक की भूमिका निभायी. इससे पूर्व अंतर सदन वॉलीबॉल प्रतियोगिता में श्रद्धानंद ने दयानंद और हंसराज ने विवेकानंद को पराजित किया. इस अवसर पर प्राचार्य डीके महतो, पीके मोहंती, जेके पांडेय, आरके सुतार, एसके आचार्या, एलएचएमएन शाहदेव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version