टांगी से काट कर महिला की हत्या
डायन बिसाही का आरोप लगाया गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के संवरिया गांव में डायन-बिसाही का आरोप लगा कर नौरी उराइन (70 ) की शुक्रवार की रात टांगी से मार कर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने नौरी का सिर धड़ से अलग कर दिया. हत्या किसने की है, पता नहीं चला है. पुलिस को […]
डायन बिसाही का आरोप लगाया
गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के संवरिया गांव में डायन-बिसाही का आरोप लगा कर नौरी उराइन (70 ) की शुक्रवार की रात टांगी से मार कर हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने नौरी का सिर धड़ से अलग कर दिया. हत्या किसने की है, पता नहीं चला है. पुलिस को शक है कि डायन बिसाही में हत्या हुई है. मृतका की बहू बिधिया उराइन ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. बिधिया ने बताया कि शुक्रवार की रात को गांव में शादी थी. सभी लोग शादी समारोह में गये हुए थे.
नौरी पुराने घर में खाने पीने के बाद सो गयी. शनिवार की सुबह कुछ लोगों ने बताया कि नौरी की हत्या हो गयी है़ इसके बाद परिजन पुराने घर में जाकर देखें, तो नौरी का शव पड़ा था. घटना की सूचना पर डीएसपी कपिंद्र उरांव व थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा पुलिस बल के साथ पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए गुमला अस्पताल भेज दिया. इधर, डीएसपी कपिंद्र उरांव ने कहा कि हत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चला है. लेकिन आशंका है कि डायन बिसाही में हत्या हुई है.