पालकोट: कृषक की गला रेत कर हत्या

पालकोट (गुमला) : पालकोट थाना क्षेत्र के डोंगापहाड़ गांव निवासी रतिया तुरी (35) की गला रेत कर हत्या कर दी गयी है़ घटना शुक्रवार रात की है. घटना के संबंध में पालकोट थाना में मृतक की भाभी ललिता देवी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, रतिया पेशे से कृषक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2016 12:49 AM
पालकोट (गुमला) : पालकोट थाना क्षेत्र के डोंगापहाड़ गांव निवासी रतिया तुरी (35) की गला रेत कर हत्या कर दी गयी है़ घटना शुक्रवार रात की है. घटना के संबंध में पालकोट थाना में मृतक की भाभी ललिता देवी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, रतिया पेशे से कृषक था़
वह शुक्रवार को सोलगा गांव के माठागाढ़ा में लगने वाला साप्ताहिक हाट मेंं गया हुआ था. हाट से लौटने के दौरान बजरमाराडांड़ के समीप अपराधियों ने गला रेत कर हत्या कर दी. इधर, शनिवार की सुबह में कुछ लोगों ने शव देखा. ग्रामीणों ने शव की पहचान रतिया तुरी के रूप में की. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना रतिया की भाभी ललिता को दी.
ललिता की सूचना पर एसआइ बिगु राम व एएसआइ बी पिंगवा घटना स्थल पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. एसआइ बिगु राम ने बताया कि ग्रामीणों से बात करने पता चला रहा है कि जमीन विवाद में रतिया की हत्या की गयी है. फिलहाल मामले का अनुसंधान किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version