टैब वितरण का उद्देश्य आधुनिक शिक्षा देना : स्पीकर

बसिया : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शनिवार को स्पीकर दिनेश उरांव ने वर्ग आठवीं की 47 छात्राओं के बीच टैब का वितरण किया. स्पीकर ने कहा कि झारखंड सरकार की योजना के तहत ये टैब वर्ग आठवीं की छात्राओं को दिये जा रहे हैं. इसका उद्देश्य आधुनिक शिक्षा देना है. इस टैबलेट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2016 12:50 AM
बसिया : कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शनिवार को स्पीकर दिनेश उरांव ने वर्ग आठवीं की 47 छात्राओं के बीच टैब का वितरण किया. स्पीकर ने कहा कि झारखंड सरकार की योजना के तहत ये टैब वर्ग आठवीं की छात्राओं को दिये जा रहे हैं. इसका उद्देश्य आधुनिक शिक्षा देना है. इस टैबलेट में एनसीआरटी की पाठ्य पुस्तक भी लोड है.
स्पीकर ने छात्राओं से कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षा ग्रहण करें, निश्चित ही सफलता मिलेगी. इस दौरान स्पीकर ने विद्यालय के भवन के लिए शीघ्र कार्य शुरू करने की बात कहीं. साथ ही विद्यालय की टॉपर छात्राओं को 11 हजार रुपये देने की घोषणा भी की. इससे पूर्व स्पीकर को स्वागत कर कार्यक्रम स्थल लाया गया. मंच का संचालन रोहिणी कुमार व धन्यवाद ज्ञापन वार्डेन रश्मि एक्का ने किया. मौके पर प्रमुख विनोद भगत, शिवराज साहू, पुष्पा देवी, अरुण मिश्र, जयराम ओहदार, सीओ संदीप अनुराग टोपनो, नंद कुमार पांडेय, दीपिका तिग्गा व सरोज टोप्पो सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version