11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि क्षेत्र में क्रांति लाने की पहल

भ्रमण.नक्सलियों की मांद में घुसे डीसी व एसपी विभिन्न सिंचाई योजनाओं का निरीक्षण किया चैनपुर से लौट कर दुर्जय पासवान डीसी श्रवण साय व एसपी भीमसेन टूटी शनिवार को चैनपुर प्रखंड पहुंचे. साथ में जिले के कई आला अधिकारी थे. उन्होंने उग्रवाद प्रभावित गांवों का भ्रमण किया़ उबड़-खाबड़ रास्ते से होकर बाइक से घूमे. इस […]

भ्रमण.नक्सलियों की मांद में घुसे डीसी व एसपी
विभिन्न सिंचाई योजनाओं का निरीक्षण किया
चैनपुर से लौट कर दुर्जय पासवान
डीसी श्रवण साय व एसपी भीमसेन टूटी शनिवार को चैनपुर प्रखंड पहुंचे. साथ में जिले के कई आला अधिकारी थे. उन्होंने उग्रवाद प्रभावित गांवों का भ्रमण किया़ उबड़-खाबड़ रास्ते से होकर बाइक से घूमे. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. अधिकारियों ने भाकपा माओवादी के कॉरिडोर माने जानेवाले गांवों में कृषि के क्षेत्र में हरित क्रांति लाने के मकसद से सिंचाई योजनाओं की संभावनाओं की तलाश की. सबसे पहले अधिकारी तिलवरी डैम पहुंचे.
डैम में थोड़ा बहुत पानी था. मालम पंचायत के मुखिया सामुवेल टोप्पो ने बताया कि वर्षों से डैम का गेट खराब है. इसकी मरम्मत होने से आसपास की हजारों एकड़ खेत को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. लेकिन जल संसाधन विभाग के इंजीनियर कभी डैम का हाल देखने नहीं आये.
इसपर डीसी ने मौके पर उपस्थित विभाग के सहायक अभियंता मोहम्मद शाहजहां अंसारी को डैम का गेट बनवाने के लिए कहा. वहीं डैम के बगल में इंटेक वेल है, जो बेकार पड़ा है. एसपी ने सुझाव दिया कि वहां जनरेटर लगा कर पानी का पटवन हो. डीसी ने केनाल के लिए अधिगृहीत की गयी जमीन की मापी कराने को कहा़ मौके पर तिलवरी के ग्रामीणों ने डीसी को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कहा है कि तिलवरी मॉडल विलेज है, पर सुविधा कुछ नहीं है. संसद भवन अधूरा है. पानी टंकी बेकार पड़ा है. सड़क अधूरा बना कर ठेकेदार ने छोड़ दिया. डीसी ने कहा : जब बहुत पहले ही इसे मॉडल विलेज बनाया गया था, तो फिर काम क्यों नहीं हुआ. उन्होंने अधूरे काम को पूरा कराने का वादा किया़
डैम को गड्ढा करने का निर्देश
अधिकारी तिगावल गांव पहुंचे. यहां माइनर इरिगेशन विभाग से डैम बना था. 70 वर्ष से भी पुराना डैम है. 41 लाख 94 हजार रुपये से बना था. अभी डैम में मिट्टी भर गया है. जिस कारण पानी की मात्रा कम है. डीसी ने एमआई के इइ सीएन झा को डैम को गड्ढा करने व नहर की सफाई करने का निर्देश दिया, जिससे लोग साल में तीन बार खेती कर सके. एसपी ने कहा : इस क्षेत्र के लोग खेती का जज्बा रखते हैं. उन्हें पानी मिलना चाहिए.
गड़बड़ी : डैम के ऊपर तालाब खोदा
गुलाब गंज में एमआइ विभाग का डैम है. वर्षों पुराना डैम है. ग्रामीणों के अनुसार, इस डैम के ऊपर भूमि संरक्षण विभाग ने 13 लाख रुपये की लागत से तालाब खोद कर राशि की बंदरबांट कर ली है़ प्रमुख ओलिभा कांता कुजूर व उपप्रमुख सुशील दीपक मिंज ने कहा कि भूमि संरक्षण विभाग ने सिर्फ मिट्टी किनारे रख कर 13 लाख रुपये निकाल लिया है. इसकी जांच कर दोषी पर कार्रवाई हो.
इंजीनियर का पसीना छूटने लगा
डीसी व एसपी चैनपुर दौरे में जल संसाधन विभाग व माइनर इरिगेशन विभाग के कई इंजीनियर को साथ ले गये थे. जब इंजीनियरों को पता चला कि उन्हें बाइक में उग्रवाद प्रभावित गांवों का भ्रमण करना है, तो सभी का पसीना छूटने लगा. एक इंजीनियर धूप से बचने के लिए टॉपी बहने थे. पर उन्हें बाइक में बैठाया गया, तो पसीना पोछने लग गये. अंत में वे बोलेरो गाड़ी में बैठ कर पीछे से पहुंचे.
दौरा में उपस्थित अधिकारी
अभियान एसपी पवन कुमार सिंह, प्रशिक्षु आइएएस कुलदीप चौधरी, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार, माइनर इरिगेशन के कार्यपालक अभियंता सीएन झा, सीओ सुमंत तिर्की, बीडीओ बंधु अनुराग कच्छप, जिला मत्स्य पदाधिकारी सीमा कुजूर, जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी अरुण कुमार, प्रमुख ओलिभा कांता कुजूर, उपप्रमुख सुशील दीपक मिंज सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें