माओवादी बंद : गुमला के घाघरा में माओवादियों ने पोस्टर चिपका कर दी धकमी
गुमला : गुमला जिले के घाघला ब्लॉक में माओवादियों ने पोस्टर चिपका कर बंद के दौरान दुकाने खोलने वाले व्यापारियों को चुनौती दी है. माओवादियों ने पोस्टर में लिखा है कि बंद में भी दुकान खोलने वाले व्यापारियों को चिह्नित कर लिया गया है और संगठन इन्हें सजा देगा. इसके अलावा दूसरे पोस्टर में सुशील […]
गुमला : गुमला जिले के घाघला ब्लॉक में माओवादियों ने पोस्टर चिपका कर बंद के दौरान दुकाने खोलने वाले व्यापारियों को चुनौती दी है. माओवादियों ने पोस्टर में लिखा है कि बंद में भी दुकान खोलने वाले व्यापारियों को चिह्नित कर लिया गया है और संगठन इन्हें सजा देगा. इसके अलावा दूसरे पोस्टर में सुशील सिंह नामक व्यक्ति को चेतावनी देते हुए लिखा है ये जेजेएमसी का सदस्य है और माओवादी के नाम से लेवी वसूल रहा है. हम उन्हें चेतावनी देते हैं कि वो समय रहते सुधर जाएं नहीं तो संगठन उन्हें कड़ी सजा देगा.
दूसरी तरफ इस पोस्टरबाजी पर थानेदार राजेंद्र रजक ने कहा, यह माओवादियों का परचा नहीं है. यह किसी असमाजिक तत्वों का काम है. अगर माओवादियों ने पोस्टर चिपकाया होता तो उनके लेटर पैड पर होता लेकिन यह हाथ से लिखा हुआ पोस्टर है. हम आम लोगों से अपील करते हैं कि डरने की जरूरत नहीं है. माओवादी बंद इन इलाकों में भी असरदार रहा. ज्यादातर दुकानें बंद रहीं.माओवादी बंद से गुमला जिले में लगभग चार करोड़ का नुकसान हुआ. बॉक्साइट ढुलाई से लेकर कई अहम व्यापारी काम बाधित हुए.