अपने पापों के प्रति पश्चताप करें : बिशप

गुमला : गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप पौल अलोइस लकड़ा ने कहा कि चालीसा एवं करुणा के वर्ष के सही लक्ष्य और अर्थ समझ कर हम इन दिनों को सफल बनाने का प्रयास करें. हमारे जीवन को नवीन बनाने और आध्यात्मिक जागृति मिलने के लिए हम अपने पापों के प्रति पश्चताप करें. साथ ही गरीबों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 8:24 AM
गुमला : गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप पौल अलोइस लकड़ा ने कहा कि चालीसा एवं करुणा के वर्ष के सही लक्ष्य और अर्थ समझ कर हम इन दिनों को सफल बनाने का प्रयास करें. हमारे जीवन को नवीन बनाने और आध्यात्मिक जागृति मिलने के लिए हम अपने पापों के प्रति पश्चताप करें.
साथ ही गरीबों की मदद करें. उपवास, परहेज, प्रार्थना व दान पुण्य इस युद्ध में हमारे शस्त्र हों. दैनिक प्रार्थना, नोबेना प्रार्थना, मेल मिलाप, संस्कार, पवित्र मिस्सा, बाइबल पठन, विनती उपवास हमारे जीवन का अंग बनें, संत पौलुस के ये शब्द चालीसा काल एवं करुणा के वर्ष में हमारा पथ प्रदर्शक बनें. रात प्राय: बीत चुकी है. दिन निकलने को है. इसलिए हम अंधकार के कर्मों को त्याग कर ज्योति का शस्त्र धारण कर लें. हम दिन के योग्य सदाचरण करें.

Next Article

Exit mobile version