जारी(गुमला) : जारी थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव की 16 वर्षीया रीता कुमारी (बदला नाम) ने मंगलवार की रात अपने घर में दुपट्टे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल डुमरी की छठी कक्षा की छात्रा थी. रीता ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह चैनपुर के मनोज साहू से प्रेम करती है और उसके बच्चे की मां बनने वाली है.
मनोज ने अपने परिजनों के दबाव में आकर शादी करने से इंकार कर दिया है, इसलिए आत्महत्या कर रही हूं़ इधर, मृतका के परिजनों ने मनोज व उसके परिवार के ऊपर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने बुधवार को शव का गुमला सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया.
जारी थाना के एसआइ साधो उरांव ने कहा कि परिजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं दर्ज करायी है़ प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लगता है़
पांच पन्नों का सुसाइड नोट लिखा
मृतका के बड़े भाई ने बताया कि रीता कस्तूरबा स्कूल में पढ़ती थी. चैनपुर के मनोज साहू (25 ) के साथ रीता का प्रेम प्रसंग था. मनोज उससे मिलने घर आता था. रीता मां बनने वाली थी. मनोज शादी करना चाहता था़ हमारे घर के लोग शादी को लेकर राजी थे.
गत रविवार को रीता स्कूल से घर के लिए निकली थी, लेकिन वह घर न आकर मनोज के घर चली गयी. एक सप्ताह तक मनोज के घर रहने के बाद 13 फरवरी को रीता घर आयी थी. सरस्वती पूजा में मनोज रीता से मिलने श्रीनगर आया था. इसके बाद वह चला गया. मंगलवार की रात को पूरे परिवार के लोग खाना खाने के बाद सोने चले गये. करीब तीन बजे रात को जब उठे, तो देखा रीता अपने कमरे में फांसी के फंदे से लटक रही थी. पास में ही पांच पन्नों का सुसाइड नोट पड़ा था.
सभी के लिए खाना बनाया था
मंगलवार की रात रीता ने अपने हाथ से परिवार के लिए खाना बनाया था़ अपनी पसंद की सब्जी कटहल बनायी. वह काफी खुश थी. इसके बाद अपनी छोटी बहने के साथ कमरे में सोने चली गयी. देर रात को उसने फांसी लगा ली़ इधर उसके भाई ने कहा कि रीता ने पांच पन्नों का सुसाइड नोट लिखा है. उसके भाई ने कहा कि लेटर पुलिस को सौंप दिया है, लेकिन पुलिस मामले को दबाने का प्रयास कर रही है. पुलिस का कहना है कि हमें कोई लेटर किसी ने नहीं दिया है.