विशेष कक्ष संचालित करें
गुमला : डीइओ नारायण प्रसाद विश्वास की अध्यक्षता में उवि के प्रधानाध्यापकों की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक में उच्च विद्यालयों में शौचालय की स्थिति के संबंध में विस्तार पूर्वक समीक्षा की गयी. साथ ही विभाग द्वारा प्राप्त विहिप प्रपत्र में 20 दिसंबर तक प्रपत्र भर कर संबंधित बीआरसी केंद्र में बीइइओ के समक्ष जमा […]
गुमला : डीइओ नारायण प्रसाद विश्वास की अध्यक्षता में उवि के प्रधानाध्यापकों की बैठक मंगलवार को हुई. बैठक में उच्च विद्यालयों में शौचालय की स्थिति के संबंध में विस्तार पूर्वक समीक्षा की गयी. साथ ही विभाग द्वारा प्राप्त विहिप प्रपत्र में 20 दिसंबर तक प्रपत्र भर कर संबंधित बीआरसी केंद्र में बीइइओ के समक्ष जमा करने का निर्देश दिया.
बैठक में जमा विहिप प्रपत्र की एक प्रति डीइओ कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया. बैठक में विहिप प्रपत्र की समीक्षा हेतु संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, कनीय अभियंता व संकुल साधनसेवी की बैठक 20 दिसंबर को आहूत करने का निर्णय लिया गया.
डीइओ ने विभागीय पत्र के आलोक में प्लस टू के विद्यार्थियों को जीव विज्ञान, रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र व गणित विषय के लिए अधिविद्य परिषद के वेबसाइट पर दिये गये मॉडल प्रश्नों को अपलोड कर उसके अनुरूप विशेष वर्ग कक्ष संचालित करने का निर्देश दिया. जनवरी की मासिक बैठक में प्रधानाध्यापकों के साथ-साथ प्लस टू विद्यालय के व्याख्याता, शिक्षक को भी बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया.
मौके पर जिला शिक्षा कार्यालय प्रधान लिपिक सुरेंद्रनाथ ठाकुर, फा इरेंनियुस मिंज, सच्चिदानंद सिंह, रूखसाना तिग्गा, उर्मिला देवी सहित उवि के कुल 25 प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.