दहशत में शिक्षक और विद्यार्थी

डर से दीवार लेखन को नहीं मिटा रहे हैं शिक्षक. छात्रों में दहशत पालकोट : पालकोट प्रखंड से 25 किमी दूर सनइडीह गांव स्थित राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक व बच्चे उग्रवादियों के दहशत में जी रहे हैं. इस संबंध में प्रशासन को भी जानकारी दी गयी, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2016 9:00 AM
डर से दीवार लेखन को नहीं मिटा रहे हैं शिक्षक. छात्रों में दहशत
पालकोट : पालकोट प्रखंड से 25 किमी दूर सनइडीह गांव स्थित राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक व बच्चे उग्रवादियों के दहशत में जी रहे हैं. इस संबंध में प्रशासन को भी जानकारी दी गयी, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. स्कूल के शिक्षक व बच्चों की माने तो यहां उग्रवादी कभी भी पहुंच जाते हैं. हथियार टांग कर पढ़ाई के समय क्लास रूम में भी घुसते हैं.
बरसात के मौसम में स्कूल में उग्रवादी शरण लेते हैं. चार माह पहले पुराने स्कूल की दीवार पर उग्रवादियों ने भाकपा माओवादी जिंदाबाद लिखा था. उग्रवादियों ने शिक्षक को धमकी देते हुए कहा था कि अगर दीवार से माओवादी का नाम मिटाओगे, तो मिट जाओगे. इसके कारण डर से शिक्षक ने दीवार लेखन को नहीं हटाया है. शिक्षक मथुरा आइंद ने बताया कि हर बार माओवादी स्कूल में कुछ न कुछ लिखते हैं. पूर्व में मैंने दीवार लेखन को मिटा दिया था. उस समय जान से मारने की धमकी मिली थी. इसके कारण जब नये सिरे से माओवादियों ने दीवार लेखन किया, तो उसे डर से नहीं मिटाया.
दूसरी जगह कराया प्रतिनियोजन
स्कूल में वर्ग एक से लेकर आठ तक पढ़ाई होती है. 55 विद्यार्थी नामांकित हैं. एक शिक्षक मथुरा आइंद हैं. शिक्षक ने कहा कि प्रत्येक दिन 40 से 45 बच्चे स्कूल आते हैं. पहले स्कूल में एक ओर शिक्षक थे. लेकिन डर के कारण उन्होंने दूसरे स्कूल में अपना प्रतिनियोजन करा लिया. अब वे अकेले वर्ग एक से आठ क्लास तक के बच्चों को पढ़ा रहे हैं.
दीवाल पर लिखे नारा को सीआरपीएफ ने भी नहीं मिटाया
गुरुवार को सीआरपीएफ 218 बटालियन ने स्कूल परिसर में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत शिविर लगा कर गरीब लोगों के बीच जरूरत की सामग्री बांटी. कई बड़े पदाधिकारी थे. लेकिन सीआरपीएफ ने भी दीवार लेखन को नहीं मिटाया. जबकि स्कूल से कुछ दूरी पर ही सड़क के किनारे पहाड़ की गुफा से सीआरपीएफ ने दो सिलिंडर बम बरामद किया है.
स्कूल की दीवार पर माओवादी जिंदाबाद लिखा है. इसकी जानकारी नहीं है. बीइइओ को निर्देश दिया है कि दीवार लेखन को जल्द मिटाया जाये और एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति करें.
एसडी तिग्गा, डीएसइ, गुमला
स्कूल बहुत दूर है. घने जंगल व पहाड़ हैं. उग्रवाद क्षेत्र तो है. फिर भी मैंने स्कूल के शिक्षक से कहा है कि दीवार लेखन को जल्द मिटा दें. ताकि बच्चों की पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़े.
राजकुमार सिंह, बीइइओ, गुमला
गुरुवार को सीआरपीएफ व पुलिस ने स्कूल में कैंप लगाया था. दीवार लेखन को क्यों नहीं मिटाया गया, इसे देख लेते हैं. दीवार लेखन को मिटाया जायेगा.
भीमसेन टुटी, एसपी, गुमला

Next Article

Exit mobile version