झारखंड : मुठभेड़ में शीर्ष माओवादी मारा गया
गुमला (झारखंड) : गुमला जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक शीर्ष माओवादी मारा गया. उसपर 10 लाख रुपये का इनाम था. पुलिस अधीक्षक भीमसेन तुती ने संवाददाताओं को बताया कि माओवादी की पहचान संजय यादव उर्फ यतीन उर्फ मंत्री के रुप में हुई है. तुती ने बताया कि वह भाकपा (माओवादी) के […]
गुमला (झारखंड) : गुमला जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक शीर्ष माओवादी मारा गया. उसपर 10 लाख रुपये का इनाम था. पुलिस अधीक्षक भीमसेन तुती ने संवाददाताओं को बताया कि माओवादी की पहचान संजय यादव उर्फ यतीन उर्फ मंत्री के रुप में हुई है.
तुती ने बताया कि वह भाकपा (माओवादी) के सब-जोनल कमांडरों का सचिव था. उन्होंने बताया कि माओवादी के केंद्रपाडा के जंगलों में छुपे होने की सूचना के आधार पर सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सीआरपीएफ 218 बटालियन और जिला पुलिस की टुकडी ने खोज अभियान चलाया.
उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान माओवादियों ने पुलिस पर गोलीबारी की और जवाबी कार्यवाई में यादव मारा गया. तुती ने बताया कि मौके से एक कार्बाइन, एक पिस्तौल, 56 गोलियां, दो लाख रुपये नकद और नक्सल साहित्य सहित अन्य चीजें बरामद हुई हैं.