रांची : झारखंड में रविवार 7 जून 2020 को कोरोना के 73 नये संक्रमित मिले हैं. इनमें सिमडेगा में 13, लोहरदगा में 11, जमशेदपुर से सात, धनबाद से सात, रामगढ़ में छह, गुमला में चार, हजारीबाग में तीन, लातेहार में तीन, गढ़वा से तीन, कोडरमा से दो व रिम्स में दो के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है. राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,103 पहुंच गया है.
Also Read: कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर महिला से ठगी, 82 हजार रुपये का लगाया चूना
आज मिले आंकड़ों को लेकर झारखंड में एक्टिव मामले 623 हो गये हैं. पूर्वी सिंहभूम में सबसे ज्यादा 144 एक्टिव मामले हैं. राहत की बात है कि झारखंड कुल 1,103 संक्रमितों में से 473 स्वस्थ होकर घर भी चले गये है. वहीं सिमडेगा में 91 संक्रमित हो गये हैं. लोहरदगा में संक्रमितों की संख्या 16 पहुंच गयी है. धनबाद में कुल 26 और गढ़वा में 23 हो गयी है. कोडरमा में कुल संक्रमितों की संख्या 30 हो गयी है.
रविवार को सरकारी और प्राइवेट लैब में 3206 सैंपलों की जांच की गयी. इसमें 73 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वहीं रविवार को 787 लोगों का सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किया गया. अब तक 87721 सैंपलों की जांच की गयी है. झारखंड में पहला केस 31 मार्च 2020 को आया था. 87721 सैंपलों में 86618 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है.
गुमला जिले में पिछते सात दिनों में आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. लॉकडाउन के दौरान 72 दिनों में जहां गुमला जिले में 21 मरीज मिले थे. वहीं अनलॉक-1 शुरू होने पर एक जून से सात जून तक 16 मरीज मिले. गुमला में एक जून से संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ा है. अब जिले में 37 मरीज हो गये हैं. हालांकि अबतक जितने भी मरीज मिले हैं. इसमें 36 प्रवासी मजदूर हैं जो रेड जोन से गुमला आये हैं.
अधिकांश पॉजिटिव मरीज मुंबई से लौटे प्रवासी मजदूर हैं. खुशखबरी इस बात की है कि आंकड़ा बढ़ रहा है. लेकिन रिकवरी भी हो रही है. लॉकडाउन में जो लोग पॉजिटिव मिले थे. वही मरीज अनलॉक-1 में निगेटिव हो गये और सभी अपने घर चले गये. वहीं अच्छी खबर यह है कि अभी तक जितने भी पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें 36 मरीज कोरेंटिन सेंटर में शुरू से रह रहे हैं.
बसुवा पतराटोली का एक मरीज होम कोरेंटिन हुआ था. जिसे बाद में कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया. गुमला डीसी शशि रंजन ने कहा है कि अभी तक जितने भी प्रवासी मजदूर गुमला पहुंचे हैं. उनके स्वास्थ्य जांव कर कोरेंटिन सेंटर में रखा गया है. प्रवासी मजदूरों पर प्रशासन की विशेष नजर है. वहीं अब तक गुमला, बसिया, कामडारा व सिसई के 10 कोरोना संक्रमित ठीक हो गये हैं.
जिले में कोरोना पॉजिटिव के दो और नये मामले रविवार देर रात सामने आये. संक्रमित मिले दोनों पति-पत्नी हैं. इसमें से पति की उम्र 30 वर्ष और पत्नी की 27 वर्ष बतायी जाती है. दोनों चंदवारा प्रखंड के बेंदी पंचायत के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार गत 19 मई को पति-पत्नी ट्रेन से महाराष्ट्र से लौटे थे. इनकी ट्रेन जसीडीह आयी थी. यहां से जिला प्रशासन की बस के द्वारा इन्हें कोडरमा लाया गया था. कोडरमा लाने के बाद इन्हें कोरेंटिन सेंटर में रखे जाने की जानकारी सामने आयी है.
जिला उपायुक्त ए दोड्डे ने जिला वासियों को संबोधित करते हुए बताया कि सात जून 2020 को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण का एक नया मामला सरायकेला खरसावां जिले में आये हैं, उक्त व्यक्ति कपाली नगर परिषद क्षेत्र का है. जिले में अब संक्रमित व्यक्तियों की संख्या एक्कीस (21) हो गयी है. संक्रमित मरीज प्रवासी हैं तथा अपने प्रवास के बाद जिला पहुंचने पर जिला प्रशासन के कोरेंटिन सेंटर पर रह रहे थे. संक्रमित मरीज 27 वर्ष का हैं. यह व्यक्ति मुंबई से 30 मई 2020 को लौटे थे.
Posted By: Amlesh Nandan Sinha.