profilePicture

अवसर मिलता है, तो लाभ उठायें

कार्यक्रम. गुमला के नगर भवन में लगा रोजगार मेला, डीसी ने कहा दत्ताेपंत ठेंगड़ी योजना के तहत नगर भवन में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. देशभर की 19 कंपनी पहुंची, जिन्होंने नौकरी देने के लिए अपना पिटारा खोला. दो हजार युवकों ने नौकरी के लिए आवेदन दिया है. गुमला : श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 12:29 AM
कार्यक्रम. गुमला के नगर भवन में लगा रोजगार मेला, डीसी ने कहा
दत्ताेपंत ठेंगड़ी योजना के तहत नगर भवन में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. देशभर की 19 कंपनी पहुंची, जिन्होंने नौकरी देने के लिए अपना पिटारा खोला. दो हजार युवकों ने नौकरी के लिए आवेदन दिया है.
गुमला : श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा दत्ताेपंत ठेंगड़ी योजना के अंतर्गत शनिवार को गुमला नगर भवन में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिले के अधिक से अधिक शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ कर बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से आयोजित रोजगार मेला का उदघाटन मुख्य अतिथि गुमला डीसी श्रवण साय ने किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में सार्वजनिक क्षेत्रों में नियुक्ति की संभावना निरंतर घटती जा रही है. अधिकतर व्यक्ति निजी क्षेत्र में ही रोजगार के अवसर तलाश कर रहे हैं.
आज यही अवसर जिले में शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को मिला है और जब अवसर मिलता है, तो उसका पूरा-पूरा लाभ उठाना चाहिए. इस मेला का उद्देश्य बेरोजगार युवक-युवतियों को सुगमता से नि:शुल्क रोजगार का अवसर प्रदान करना है.
विशिष्ट अतिथि डीपीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि गुमला जैसे जिले में पढ़े-लिखे बेरोजगार युवक-युवतियों की कमी नहीं है. प्राय: ऐसा होता है कि रोजगार के अभाव में कई युवा राह भटक जाते हैं, लेकिन एक कहावत है कि ऊपर वाले के घर में देर है, अंधेर नहीं. आज रोजगार आपके घर पर आया है.
आप अपनी योग्यता के अनुसार स्वयं नौकरी पसंद करें और रोजगार से जुड़े. अवर प्रादेशिक नियोजनालय रांची के सहायक निदेशक राजेश एक्का ने कहा कि गुमला जिला में यह चौथा रोजगार मेला है. इससे पूर्व तीन रोजगार मेला के माध्यम से जिले के 10 हजार से भी अधिक बेरोजगार युवक-युवतियां लाभान्वित हो चुके हैं. इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी पीकेरंजन, एसके सिंह, अशोक सिंह, रंजीत सिंह, संदीप कुमार, प्रेमकुमार सिन्हा व डोमन साहू सहित कई लोग उपस्थित थे.
19 कंपनियां शामिल हुईं
रोजगार मेला में 19 कंपनियां शामिल हुईं. टाटा नगर कोणार्क सिक्यूरिटीप्राइवेट लिमिटेड जमशेदपुर, एलआइसी ऑफ इंडिया गुमला, एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस गुमला, कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री डेवलपमेंट काउंसिल रांची, साई बायोटेक पटना, न्यू यूनिकेयर हेल्थ सोल्यूशन पटना, रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी गुमला, होप केयर सर्विस पटना, रांची सिक्यूरिटी रांची, जेड हेल्थ केयर रांची, अन्नपूर्णा माइकोरिनेंस खंडगिरी भुवनेश्वर, श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस गुमला, जीशनु एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता, यूरेका फोरबेस लिमिटेड रांची, सिक्यूरिटी इंटेलिजेंस सर्विस गढ़वा, जी4एस सिक्योर सोल्यूशन हावड़ा, सेवा सहयोआ सिक्यूरिटी फैसिटिज मैनेजमेंट आदित्य नगर जमशेदपुर सहित कई कंपनियां शामिल हुईं. सभी कंपनियों ने मेला में स्टॉल लगाया और योग्यताधारी युवक-युवतियों का चयन किया.

Next Article

Exit mobile version