भ्रष्टाचार मिटाने की मांग पर डीसी को घेरा

गुमला : सूखा राहत कार्य चलाने, गरीबों को राशन कार्ड देने तथा जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ ठोस कदम उठाने की मांग को लेकर भाकपा माले ने सोमवार गुमला डीसी श्रवण साय का घेराव किया. माले कार्यकर्ता सबसे पहले लोहरदगा रोड स्थित बस डिपो में एकत्रित हुए. इसके बाद जुलूस की शक्ल में समाहरणालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2016 5:47 AM
गुमला : सूखा राहत कार्य चलाने, गरीबों को राशन कार्ड देने तथा जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ ठोस कदम उठाने की मांग को लेकर भाकपा माले ने सोमवार गुमला डीसी श्रवण साय का घेराव किया.
माले कार्यकर्ता सबसे पहले लोहरदगा रोड स्थित बस डिपो में एकत्रित हुए. इसके बाद जुलूस की शक्ल में समाहरणालय पहुंचे. जहां सभी लोग समाहरणालय भवन का मुख्य द्वार पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया और सरकार व जिला प्रशासन के विरोध में जमकर गगनभेदी नारेबाजी की. मौके पर माले के जिला सचिव विजय सिंह ने कहा कि राज्य सरकार को गरीब मजदूरों की चिंता नहीं है. श्री सिंह ने कहा कि गरीबों व किसानों के लिए जल्द ही राहत कार्य नहीं चलाया जाता है, तो मार्च माह में आमरण अनशन करेंगे.
लालसाय भगत ने कहा कि शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था की धज्जियां उड़ायी जा रही है.
मौके पर गजेंद्र सिंह, प्रकाश उरांव, करमा उरांव, विशेश्वर उरांव, मुस्तकीम अंसारी, कुहरू मुंडा, सुरजन महतो, जीतु मुंडा, एनुल अंसारी, बालकिशुन भगत, बिरजानंद उरांव, बसंत कुमार, महावीर बड़ाइक, गोविंद नगेशिया, सारी बाखला, शांति देवी, करमेला देवी, करमी देवी, प्रतिमा देवी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version