सीसीटीवी की नजर में समाहरणालय
सुरक्षा कारणों से लगाये गये आठ कैमरे डीडीसी, एसडीओ ऑफिस में भी लगेंगे गुमला : गुमला समाहरणालय सीसीटीवी कैमरे की नजर में है. आठ कैमरा लगाये गये हैं, जो आसपास के क्षेत्रों को कवर कर रहे हैं. अभी सिर्फ समाहरणालय में कैमरा लगा है. एक सप्ताह के अंदर डीडीसी व एसडीओ कार्यालय में भी कैमरे […]
सुरक्षा कारणों से लगाये गये आठ कैमरे
डीडीसी, एसडीओ ऑफिस में भी लगेंगे
गुमला : गुमला समाहरणालय सीसीटीवी कैमरे की नजर में है. आठ कैमरा लगाये गये हैं, जो आसपास के क्षेत्रों को कवर कर रहे हैं. अभी सिर्फ समाहरणालय में कैमरा लगा है. एक सप्ताह के अंदर डीडीसी व एसडीओ कार्यालय में भी कैमरे लगाये जायेंगे़ चार-चार कैमरा लगाने की योजना है.
जिससे आसपास के इलाके व कार्यालय के बाहर क्या हो रहा है, उसे सीसीटीवी कैमरा से देखा जा सके. जिस गोदाम में इवीएम रखी हुई है, उसकी सुरक्षा भी सीसीटीवी कैमरे से हो रही है. सोमवार को डीसी कार्यालय के बाहर भाकपा माले ने घेराव कर प्रदर्शन किया.
डीसी सीसीटीवी कैमरे से नजारा देख रहे थे. उन्होंने डीपीओ अरुण कुमार सिंह से पूछा कि आखिर समाहरणालय गेट के अंदर आने की अनुमति कैसे मिल जाती है. अब सभी लोग गेट के बाहर ही आंदोलन करेंगे. इस संबंध में डीसी ने एसपी से भी बात की. डीसी ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा से चारों तरफ नजर रखी जा रही है.