हादसे में मैट्रिक के छात्र की मौत
गुमला : संत पात्रिक हाई स्कूल गुमला के मैट्रिक के परीक्षार्थी शहर के शांति नगर निवासी रितेश कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गयी. वहीं उसका दोस्त राजनगर पुग्गू निवासी मनीष सोरेंग घायल है. उसे हल्की चोट लगी है. बताया जा रहा है कि दोनों छात्र स्कूटी से करमडीपा से गुमला की ओर आ […]
गुमला : संत पात्रिक हाई स्कूल गुमला के मैट्रिक के परीक्षार्थी शहर के शांति नगर निवासी रितेश कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गयी. वहीं उसका दोस्त राजनगर पुग्गू निवासी मनीष सोरेंग घायल है. उसे हल्की चोट लगी है.
बताया जा रहा है कि दोनों छात्र स्कूटी से करमडीपा से गुमला की ओर आ रहे थे, तभी संत पात्रिक स्कूल के समीप अचानक स्कूटी से दोनों छात्र गिर गये. रितेश को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि जब रितेश को अस्पताल ले जाया गया, उस समय ओपीडी में कोई डॉक्टर डयूटी पर नहीं थे.