गुमला : जमीन मापी में पक्षपात का आरोप

गुमला : थाना क्षेत्र के तिर्रा गांव निवासी चुइठु उरांव ने गुमला अंचल के अमीन पर मापी में पक्षपात करने एवं तीन हजार रुपये रिश्वत लेने की शिकायत गुमला डीसी से की है. इस संबंध में चुइठु ने डीसी को आवेदन दिया है और पक्षपात करने व रिश्वत लेनेवाले अमीन के खिलाफ कार्रवाई करने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 1:05 AM

गुमला : थाना क्षेत्र के तिर्रा गांव निवासी चुइठु उरांव ने गुमला अंचल के अमीन पर मापी में पक्षपात करने एवं तीन हजार रुपये रिश्वत लेने की शिकायत गुमला डीसी से की है. इस संबंध में चुइठु ने डीसी को आवेदन दिया है और पक्षपात करने व रिश्वत लेनेवाले अमीन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में लििखा गया है कि करौंदी पंचायत स्थित तिर्रा गांव के खाता-18 व प्लॉट-422 में 29 डिसमिल जमीन चुइठु की खतियानी जमीन है.

इसमें तिर्रा पेट्रोल पंप के समीप उत्तर की ओर सड़क के किनारे कुछ जमीन मुख्य सड़क पर है. इसमें तिर्रा के दो ग्रामीण बाल्मिकी साहू व लखु साहू झोपड़ी बना कर रह रहे हैं. उस जमीन की मापी के लिए चुइठु ने वर्ष 2015 में छह जनवरी को आवेदन दिया था. इसके बाद गुमला अंचल से अमीन मापी के लिए पहुंचा और तीन हजार रिश्चत की मांग की और पैसा लेने के बाद कहा कि काम हो जायेगा. अभी तक काम नहीं हुआ.

Next Article

Exit mobile version