11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को नहीं मिली पोशाक व छात्रवृत्ति

बिशुनपुर : बिशुनपुर प्रखंड के कई स्कूलों में अभी तक बच्चों को छात्रवृत्ति व पोशाक नहीं मिली है. यह मामला तब प्रकाश में आया, जब प्रमुख रामप्रसाद बड़ाइक व मुखिया बिलटू लोहरा ने स्कूलों का निरीक्षण किया. स्कूलों के निरीक्षण में छात्रों ने बताया कि अभी तक छात्रवृत्ति व पोशाक नहीं मिली है. जबकि दो […]

बिशुनपुर : बिशुनपुर प्रखंड के कई स्कूलों में अभी तक बच्चों को छात्रवृत्ति व पोशाक नहीं मिली है. यह मामला तब प्रकाश में आया, जब प्रमुख रामप्रसाद बड़ाइक व मुखिया बिलटू लोहरा ने स्कूलों का निरीक्षण किया.
स्कूलों के निरीक्षण में छात्रों ने बताया कि अभी तक छात्रवृत्ति व पोशाक नहीं मिली है. जबकि दो माह पहले ही प्रबंधन समिति को छात्रवृत्ति व पोशाक ड्रेस का पैसा आवंटित कर दिया गया है. प्रमुख ने सबसे पहले राउमवि मंजीरा का निरीक्षण किया. उस समय स्कूल के एचएम नहीं थे.
पता चला कि वे परीक्षा ड्यूटी में हैं. छात्रों ने बताया कि छात्रवृत्ति व पोशाक नहीं मिली है. इसके बाद प्रमुख ने राउमवि सेरका व रेहे चापाटोली स्कूल का निरीक्षण किया. बच्चों ने कहा कि शिक्षक देर से स्कूल आते हैं. प्रमुख ने शिक्षकों से कहा कि शिक्षक समय से स्कूल पहुंचे और बच्चों को पढ़ाये. सुधार नहीं होने पर कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों व सीएम को पत्र लिखा जायेगा. प्रमुख ने कहा कि स्कूलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट बना कर डीएसइ को सौंपी जायेगी. सेरका स्कूल की शिक्षिका लक्ष्मी अनुपस्थित थी. उनकी हाजिरी काट दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें