गुमला में दो की हत्या
अपराध. गुमला जिले में दो लोगों की हत्या से सकते में लोग गुमला जिले में दो लोगों की हत्या होने से दोनों गांव में शोक का माहौल है़ झाड़ी में मिले शव की पहचान अब तक नहीं हो पायी है़ पुलिस ने उसका धड़ पोस्टमार्टम हाउस में रख लिया है, जबकि सिर की तलाश जारी […]
अपराध. गुमला जिले में दो लोगों की हत्या से सकते में लोग
गुमला जिले में दो लोगों की हत्या होने से दोनों गांव में शोक का माहौल है़ झाड़ी में मिले शव की पहचान अब तक नहीं हो पायी है़ पुलिस ने उसका धड़ पोस्टमार्टम हाउस में रख लिया है, जबकि सिर की तलाश जारी है
पालकोट/बसिया : गुमला : जिला में बुधवार की रात को अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों की हत्या कर दी गयी़ पालकोट थाना क्षेत्र स्थित देवगांव में एक युवक की अपराधियों ने हत्या करने के बाद उसका सिर काट कर ले गये. पुलिस ने धड़ बरामद किया है. वहीं बसिया थाना के तेतरा बालकू टोली गांव में शराबी पति बिरसा उरांव ने अपनी दूसरी पत्नी निर्मला इंदवार की टांगी से काट कर हत्या कर दी. पहली पत्नी व बच्चों ने घर से भाग कर जान बचायी. पुलिस ने आरोपी बिरसा को गिरफ्तार कर लिया है.
पहली पत्नी व बच्चे भागकर बचायी जान
ग्रामीणों के अनुसार, बसिया थाना क्षेत्र के तेतरा बालकू टोली गांव का बिरसा लोहरा बुधवार की रात को शराब पीकर पहुंचा. वह किसी बात को लेकर दूसरी पत्नी निर्मला देवी से लड़ने लगा. यह देख कर पहली पत्नी व चार बच्चे घर से भाग गये़ गुस्से में बिरसा ने अपनी दूसरी पत्नी निर्मला को टांगी से काट दिया.
रातभर वह शव के पास बैठा रहा. वहीं जिस स्थान पर खून गिरा था, गोबर से उस जगह की लिपाई कर दी़ गुरुवार की सुबह को पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. ्मृतका की मां बिगन लोहराइन ने प्राथमिकी दर्ज करायी है़