हथौड़े से सिर फोड़ा, गला रेता

दुस्साहस . पांच माह से सनोवर अपने देवर से बात नहीं कर रही थी लोहरदगा की बेटी की गुमला में हत्या कर दी गयी. भाभी द्वारा पांच माह से बात नहीं करने पर देवर ने पहले हथौड़ा से सर फोड़ा. इसके बाद गला रेत दिया. मृतका के परिजनों ने गुमला पहुंच कर हंगामा किया. आरोपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2016 11:16 PM
दुस्साहस . पांच माह से सनोवर अपने देवर से बात नहीं कर रही थी
लोहरदगा की बेटी की गुमला में हत्या कर दी गयी. भाभी द्वारा पांच माह से बात नहीं करने पर देवर ने पहले हथौड़ा से सर फोड़ा. इसके बाद गला रेत दिया. मृतका के परिजनों ने गुमला पहुंच कर हंगामा किया. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने गुमला व रांची में छापामारी की.
गुमला : गुमला शहर के खड़िया पाड़ा निवासी अंजर आलम की पत्नी सनोवर परवीन (25 वर्ष) की हत्या उसके देवर एहतेशाम आलम ने कर दी. घटना शनिवार दिन के 12 बजे की है. देवर ने पहले अपनी भाभी के सिर को हथौड़ा से मार कर अधमरा किया आैर हथियार से गला रेत दिया.
आरोपी हत्या करने के बाद बाइक से भाग गया. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए रांची व गुमला के कई ठिकानों पर छापामारी कर रही है. मृतका का मायका लोहरदगा है. इस घटना से लोगों में आक्रोश है. आरोपी को पकड़ने की मांग को लेकर लोगों ने हंगामा किया. मृतका के परिजनों ने आरोपी के घरवालों के साथ धक्का -मुक्की की. पुलिस ने मामला को बढ़ने से रोका. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. परिजन शव को लोहरदगा ले गये.
बात नहीं करना, हत्या का बना कारण
बताया जा रहा है कि भाभी अपने देवर से बात नहीं करती थी. टीवी देखने को लेकर भी दोनों में विवाद हुआ था. कुछ दिन पहले ही एहतेशाम ने गुस्से में टीवी को बेच दिया था. परिजनों के अनुसार, देवर भाभी में नहीं बनती थी. इस कारण देवर ने भाभी को मार डाला.
दहेज के लिए मेरी बहन को मार डाला
भाई रेहान आलम ने कहा कि ससुरालवाले छह लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे थे. इस मामले को लेकर लोहरदगा स्थित घर में दोनों परिवार की बैठक भी हुई थी. उस समय दहेज देने के लिए कुछ समय मांगा था. लेकिन ससुराल वालों ने योजनाबद्ध तरीके से सनोवर की हत्या कर दी.
पांच माह का बेटा गोद में था
घटना के वक्त घर में ननद सादिया नौसीम व मृतका के पांच माह का बेटा अंजल था. सादिया ने बताया कि घटना के वक्त सभी बाजार में चप्पल दुकान में थे. आरोपी एहतेशाम चुपके से दुकान से घर आया. घर में घुसते ही वह भाभी के कमरे में चले गया आैर मार कर फरार हो गया. आवाज सुन कर पहुंची, तो देखा कि भाभी बिस्तर पर मरी पड़ी हुई है. पांच माह का अंजल रो रहा था.
तपाकी था एहतेशाम
गुमला : आरोपी एहतेशाम किसी से भी बात करने में माहिर था. तपाकी था. तुरंत किसी बात का जवाब देता था. वह कुछ दिनों तक अपने चाचा के यहां लेथ मशीन का काम सीखा था. इसके बाद वह अपने पिता व भाई के साथ बाजार में चप्पल बेचने लगा. मुहल्ले के लोगों के अनुसार हर किसी से एहतेशाम बात करता था. पर हत्या कर देगा, यह किसी ने नहीं सोचा था.

Next Article

Exit mobile version