गैंगरेप के चार आरोपी गिरफ्तार

बसिया के द्वारसेनी जंगल में दुल्हन की बहन से पांच युवकों ने शुक्रवार की रात किया था गैंगरेप बसिया(गुमला) : बसिया थाना के द्वारसेनी जंगल में शुक्रवार की रात को दुल्हन की बहन के साथ गैंगरेप किये चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनमें धरनापुर गिरजाटोली के इमिल केरकेट्टा, धरनापुर बड़काटोली के मलिनज्ञान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 5:04 AM

बसिया के द्वारसेनी जंगल में दुल्हन की बहन से पांच युवकों ने शुक्रवार की रात किया था गैंगरेप

बसिया(गुमला) : बसिया थाना के द्वारसेनी जंगल में शुक्रवार की रात को दुल्हन की बहन के साथ गैंगरेप किये चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनमें धरनापुर गिरजाटोली के इमिल केरकेट्टा, धरनापुर बड़काटोली के मलिनज्ञान बारला, धरनापुर कुसूमटोली के एडमन केरकेट्टा व जेबियर टोप्पो हैं. अभी पुलिस चारों को थाना में रखकर पूछताछ कर रही है. गैंगरेप में पांच युवक शामिल थे. इसमें एक युवक अभी भी फरार है.

पुलिस उक्त युवक को पकड़ने के लिए छापामारी अभियान चला रही है. पुलिस के अनुसार, पीड़िता द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनायी. इसमें थाना प्रभारी चक्रवती राम, मुक्ति नारायण सिंह, विपिनचंद्र दुबे, एकरार खां व पुलिस जवान थे. पुलिस ने सबसे पहले पीड़िता की पहचान पर जेबियर टोप्पो को धरनापुर गांव से पकड़ा. जब जेबियर से पूछताछ की गयी, तो उसने अपने अन्य साथियों का नाम बताया.

Next Article

Exit mobile version