10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैप के जवान को टांगी से काट डाला

गुमला : छुट्टी में घर आया था भैयाराम गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के नवाडीह दसईटोली निवासी सैप के जवान भैयाराम उरांव (30) की शनिवार की रात टांगी से हत्या कर दी गयी. शव काे कुएं में डाल दिया गया. दानापुर में सैप-70 में कार्यरत भैयाराम 20 दिनाें की छुट्टी में घर आया था. दाेस्त […]

गुमला : छुट्टी में घर आया था भैयाराम
गुमला : गुमला थाना क्षेत्र के नवाडीह दसईटोली निवासी सैप के जवान भैयाराम उरांव (30) की शनिवार की रात टांगी से हत्या कर दी गयी. शव काे कुएं में डाल दिया गया. दानापुर में सैप-70 में कार्यरत भैयाराम 20 दिनाें की छुट्टी में घर आया था. दाेस्त अनूप कुजूर व कमलेश्वर उरांव के साथ कांसीटोली गांव गया था. कांसीटोली के युवकों ने दसईटोली की लड़कियों के साथ छेड़खानी व युवकों के साथ मारपीट की थी. भैयाराम उन युवकों को समझाने गया था. युवकों ने भैयाराम को टांगी से काट डाला. अनूप व कमलेश्वर को भी मारने का प्रयास किया गया. पर, उन दोनों ने भाग कर जान बचायी.
पॉकेट से दो विदेशी नोट मिले : रविवार की सुबह दसईटोली के ग्रामीण कांसीटोली पहुंचे, तो कुएं में भैयाराम का शव मिला. उसकी बाइक कुएं के पास मिली. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है.
उसके पॉकेट से दो विदेशी नोट मिले हैं. नोट एक-एक सौ डॉलर का है. हत्या के सिलसिले में अनूप कुजूर की शिकायत पर 18 लोगों के खिलाफ थाने में केस दर्ज किया गया है. कांसीटोली के छोटू, सागर, चरवा, लाला, मोरहाटोली के केनन व नवाडीह के विजय उरांव को नामजद आरोपी बनाया गया है. सभी आराेपी युवक गांव से फरार हैं. पुलिस छापामारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें