मनरेगाकर्मियों की हड़ताल से काम ठप

गुमला : मनरेगाकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रही. मनरेगाकर्मियों की हड़ताल से जिले भर में मनरेगा मजदूरों का जॉब कार्ड बनाने, मजदूरों का भुगतान, मजदूरों द्वारा काम की मांग, प्रखंड स्तर पर एमआइएस इंट्री, नये व पुराने योजनाओं का अभिलेख संघारण सहित मनरेगा संबंधित सभी कामकाम बंद है. सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2016 1:01 AM
गुमला : मनरेगाकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को पांचवें दिन भी जारी रही. मनरेगाकर्मियों की हड़ताल से जिले भर में मनरेगा मजदूरों का जॉब कार्ड बनाने, मजदूरों का भुगतान, मजदूरों द्वारा काम की मांग, प्रखंड स्तर पर एमआइएस इंट्री, नये व पुराने योजनाओं का अभिलेख संघारण सहित मनरेगा संबंधित सभी कामकाम बंद है. सोमवार को स्थानीय कचहरी परिसर में सभी मनरेगाकर्मी अपनी मांगों के समर्थन में डटे रहे. कर्मियों ने बैठक की और चरणबद्ध रणनीति पर चर्चा की.
मौके पर मनरेगा कर्मियों के प्रति सरकार के उपेक्षापूर्ण नीति की निंदा की. इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष शिवदेव लोहरा, विनय कुमार गुप्ता, रूपाली कुमारी, अजय लकड़ा, रविशंकर कुमार, विनय कुमार सिन्हा, मनोज चौरसिया, रामनाथ केरकेट्टा, निर्मल उरांव, चंपा भगत, जीवन भगत, सुष्मिता नंदा, जीतू साहू, हरिशंकर मिश्र, नवीन अरविंद कुजूर, एतवा केरकेट्टा, रौनक मेहता, अविनाश कुमार, लक्ष्मीनारायण गोप सहित कई मनरेगा कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version