दिल्ली पुलिस के हाथ नहीं लगा तस्कर
बिशुनपुर : दिल्ली पुलिस एक मानव तस्कर को गिरफ्तार करने गुमला पहुंची थी, लेकिन तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लगा. दिल्ली पुलिस गांव के लोगों व परिजनों से पूछताछ करने के बाद लौट गयी. जानकारी के अनुसार, मानव तस्करी मामले का एक आरोपी बिशुनपुर प्रखंड के चौरापाट गांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ दिल्ली […]
बिशुनपुर : दिल्ली पुलिस एक मानव तस्कर को गिरफ्तार करने गुमला पहुंची थी, लेकिन तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लगा. दिल्ली पुलिस गांव के लोगों व परिजनों से पूछताछ करने के बाद लौट गयी. जानकारी के अनुसार, मानव तस्करी मामले का एक आरोपी बिशुनपुर प्रखंड के चौरापाट गांव का रहने वाला है.
उसके खिलाफ दिल्ली में मामला दर्ज है, लेकिन वह फरार चल रहा है. दिल्ली पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने घर पर गया हुआ है. इसके बाद दिल्ली पुलिस बिशुनपुर के गुरदरी थाना पहुंची और गुरदरी थाना प्रभारी पीएन बिरूवा के साथ तस्कर को पकड़ने गयी, लेकिन तस्कर हाथ नहीं लगा.