जमीन विवाद को लेकर थाने का घेराव

गुमला : गुमला प्रखंड के फसिया बरटोली के ग्रामीणों ने जमीन विवाद को सुलझाने के लिए बुधवार को थाने का घेराव किया. ग्रामीण गांव के तीजा उरांव के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने कहा कि फसिया बरटोली में लगभग 70 परिवार 40 वर्षों से रह रहे हैं. उनके पूर्वजों द्वारा तीजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2016 7:31 AM
गुमला : गुमला प्रखंड के फसिया बरटोली के ग्रामीणों ने जमीन विवाद को सुलझाने के लिए बुधवार को थाने का घेराव किया. ग्रामीण गांव के तीजा उरांव के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने कहा कि फसिया बरटोली में लगभग 70 परिवार 40 वर्षों से रह रहे हैं. उनके पूर्वजों द्वारा तीजा उरांव के पूर्वजों से खरीद कर वे सभी वहां घर बना कर रहते हैं. लेकिन तीजा उरांव जबरदस्ती गरीब तबके के लोगों को परेशान करने के लिए ऐसा कर रहा है.
उसने एसडीओ कोर्ट में वर्ष 2014 में केस किया है. इसमें फसिया पोढ़ाटोली के 35 लोगों के नाम हैं. वे सभी मोटिया मजदूर व रिक्शा चालक हैं. बरटोली में ग्रामीण अपनी ही जमीन पर घर बना रहे हैं. इसका विरोध तीजा कर रहा है. तीजा जिस जमीन को अपनी जमीन बता रहा है, वहां उसके तीन और भाई की जमीन है. लेकिन तीन भाई को जमीन से कोई मतलब नहीं है. घेराव करनेवालों में बिशुन राम मोची, चंदरू नायक, गोपाल पासवान, हगरू नायक, मुनवा राम, गुदरा नायक, महावीर राम, बंधु नायक, फैइदो नायक, नीलू देवी, डोली देवी, सुदैन देवी, सुधनी देवी, रीतु देवी, माघो देवी, लुतुन देवी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version