बांग्लादेश में भी मनरेगा

भरनो : बांग्लादेश सरकार के 15 लोगों की टीम ने गुरुवार को भरनो में मनरेगा पर रिसर्च किया. इन्होंने समसेरा व मारासिल्ली गांव में भ्रमण कर योजना की जानकारी ली. पदाधिकारियों के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया. पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से यहां की संस्कृति, रहन सहन एवं मनरेगा योजना से मिल रहे लाभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2016 7:43 AM
भरनो : बांग्लादेश सरकार के 15 लोगों की टीम ने गुरुवार को भरनो में मनरेगा पर रिसर्च किया. इन्होंने समसेरा व मारासिल्ली गांव में भ्रमण कर योजना की जानकारी ली.
पदाधिकारियों के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया. पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से यहां की संस्कृति, रहन सहन एवं मनरेगा योजना से मिल रहे लाभ की जानकारी ली. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि मनरेगा योजना जैसी योजना हमारे बंगाल में भी शुरू की जायेगी. प्रतिनिधिमंडल में सहिदा नइम जहां, शहनवाज दिलरूबा खान, मो मुस्तफा कमान, एसएम सफी कमाल, सैफुर रहमान, मो सौफी उज्जमान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version