घर से 1.30 लाख की चोरी, एक हिरासत में
गुमला : शहर के खड़िया पाड़ा निवासी मोख्तार आलम ने गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि 12 मार्च से उसका मकान बंद था. 21 मार्च को पड़ोसी मो शकील अंसारी ने उसे फोन किया और बताया कि उसके घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. घर पहुंचने […]
गुमला : शहर के खड़िया पाड़ा निवासी मोख्तार आलम ने गुमला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि 12 मार्च से उसका मकान बंद था. 21 मार्च को पड़ोसी मो शकील अंसारी ने उसे फोन किया और बताया कि उसके घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. घर पहुंचने पर पता चला कि अलमीरा में रखे एक लाख 30 हजार रुपये की चोरी कर ली गयी है.
गुमला पुलिस ने छानबीन के क्रम में गौस नगर निवासी काजू भाठ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. ज्ञात हो कि गत दिनों मोख्तार आलम के बेटे एहतेशाम ने अपनी भाभी सनोवर परवीन की हत्या कर दी थी, तब से उसके घर में ताला लटका हुआ है.