छोटी के बाद बड़ी बहन को भी बेचा

धोखा. थम नहीं रहा है लड़कियों को दिल्ली ले जाकर बेचने का मामला गुमला : बिशुनपुर प्रखंड के अरंगलोया गांव की दो सगी बहनों को मानव तस्करों ने दिल्ली में ले जाकर बेच दिया है. परिजनों के अनुसार, दोनों को ढाई लाख रुपये में बेचा गया है. दलालों ने पहले छोटी बहन मनी कुमारी (बदला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 7:28 AM
धोखा. थम नहीं रहा है लड़कियों को दिल्ली ले जाकर बेचने का मामला
गुमला : बिशुनपुर प्रखंड के अरंगलोया गांव की दो सगी बहनों को मानव तस्करों ने दिल्ली में ले जाकर बेच दिया है. परिजनों के अनुसार, दोनों को ढाई लाख रुपये में बेचा गया है. दलालों ने पहले छोटी बहन मनी कुमारी (बदला नाम) को दो साल पहले दिल्ली
में बेचा.
जब परिजनों ने मानव तस्करों से अपनी बेटी मनी को लाने के लिए कहा, तो तस्कर मनी को खोजने के बहाने बड़ी बहन रितु कुमारी (बदला नाम) को दिल्ली ले गये. तस्करों ने 15 महीना पहले मोटी रकम लेकर रितु को भी बेच दिया. अब दोनों बहने दिल्ली में है, लेकिन कहां है, इसकी जानकारी परिजनों को नहीं है. लड़की के पिता ने गांव के मुखिया के पास इसकी शिकायत की है़ मुखिया के कहने पर लड़की के माता-पिता सीडब्ल्यूसी न्यायपीठ गुमला पहुंचे. लिखित आवेदन देकर अपनी बेटियों को खोजने की गुहार लगायी है.
परिजनों ने बताया कि मानव तस्कर संगीता कुमारी, रमेश लोहरा व धुनसी लोहरा ने एक योजना के तहत दोनों बहनों को दिल्ली में ले जाकर बेच दिया. पहले मनी को बेचा. इसके बाद मानव तस्कर संगीता उसके घर पहुंची. मनी को खोजने का बहाना बना कर रितु को भी दिल्ली ले गयी और उसे भी बेच दिया. इसमें रमेश व धुनसी ने सहयोग किया है.
गरीबी में जी रहा परिवार
मनी व रितु का परिवार गरीब है. उसके पिता खेतीबारी कर किसी प्रकार परिवार का जीविका चला रहे हैं. पिता के अनुसार, उसकी इच्छा थी कि बेटियां पढ़े. स्कूल जा भी रही थी, लेकिन गरीबी का फायदा उठा कर मानव तस्करों ने उसकी बेटियों को दिल्ली में ले जाकर बेच दिया.
मामले की चल रही है जांच
सीडब्ल्यूसी सदस्य धनंजय मिश्र व संजय कुमार भगत ने कहा : बिशुनपुर की दो बहनों को दिल्ली में बेचने का मामला आया है. लेकिन आवेदन में त्रुटि होने के कारण दोबारा आवेदन मांगा है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी, जिससे दोनों बहनों को सकुशल वापस लाया ला सके.

Next Article

Exit mobile version