उग्रवादियों के आने की सूचना पर हरकत में आयी पुलिस
गोपालपुर आरया में 12 उग्रवादी पहुंचे थे गुमला : बसिया थाना क्षेत्र के गोपालपुर आरया में किसी घटना को अंजाम देने पहुंचे पीएलएफआइ के उग्रवादियों को उस समय भागना पड़ा, जब पुलिस वहां पहुंच गयी. पुलिस के आने की सूचना पर उग्रवादी हवाई फायरिंग करते हुए भाग गये. चार बाइक में 12 उग्रवादी थे और […]
गोपालपुर आरया में 12 उग्रवादी पहुंचे थे
गुमला : बसिया थाना क्षेत्र के गोपालपुर आरया में किसी घटना को अंजाम देने पहुंचे पीएलएफआइ के उग्रवादियों को उस समय भागना पड़ा, जब पुलिस वहां पहुंच गयी. पुलिस के आने की सूचना पर उग्रवादी हवाई फायरिंग करते हुए भाग गये. चार बाइक में 12 उग्रवादी थे और हथियारों से लैस थे. बताया जा रहा है कि सभी उग्रवादी टाटी टोनिया गांव की ओर भागे हैं. हालांकि पुलिस अभी भी उग्रवादियों की टोह में जंगलों में छापामारी कर रही है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गोपालपुर में उग्रवादी जमे हुए हैं. इस सूचना पर एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर, इंस्पेक्टर जेएस मुरमू व थानेदार चक्रवती कुमार राम दो अलग-अलग रूट से उग्रवादियों की घेराबंदी करने के लिए गोपालपुर गांव पहुंचे. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले उग्रवादी वहां से निकल गये थे. गोलीबारी से ग्रामीण डरे हुए हैं.
हत्या की अफवाह उड़ायी
गुड़ाम गांव में अचानक दो लोगों की हत्या की अफवाह से दहशत फैल गया. सूचना पर एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर पहुंचे. जब छानबीन शुरू की, तो पता चला कि गांव के एक विक्षिप्त ने हत्या की अफवाह उड़ायी है.
दरअसल, हुआ यूं कि गांव का रमेश जंगल में महुआ चुनने गया था. अचानक वह दौड़ते हुए गांव पहुंचा. वह हल्ला करने लगा कि जंगल में गोली चल रही है. दो लोगों को उग्रवादियों ने मार दिया. इतना सुनते ही पूरे गांव के लोग दहशत में आ गये. जब पुलिस पहुंची और मामले की जांच की, तो कुछ नहीं मिला. इधर, अफवाह उड़ाने वाला रमेश गांव में हल्ला करने के बाद चुपचाप उसी जंगल में पहुंच कर महुआ चुनने लगा.