17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुरूमगढ़ ने जीता खिताब

संत इग्नासियुस हाई स्कूल स्थित जुबली मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ भाग लिया़ दोनों टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और कई अच्छे मूव बनाये, लेकिन टाईब्रेकर में कुरूमगढ़ की टीम जीत गयी़ गुमला : गुमला वन प्रमंडल व वन प्रबंधन एवं संरक्षण समिति के संयुक्त तत्ववाधान में बुधवार […]

संत इग्नासियुस हाई स्कूल स्थित जुबली मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ भाग लिया़ दोनों टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और कई अच्छे मूव बनाये, लेकिन टाईब्रेकर में कुरूमगढ़ की टीम जीत गयी़
गुमला : गुमला वन प्रमंडल व वन प्रबंधन एवं संरक्षण समिति के संयुक्त तत्ववाधान में बुधवार को संत इग्नासियुस हाई स्कूल स्थित जुबली मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कुरूमगढ़ व गुमला रेंज के खिलाड़ी शामिल हुए.
फाइनल मैच में टाइब्रेकर में कुरूमगढ़ रेंज ने गुमला रेंज को 4-2 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया.मैच के शुरू में गुमला रेंज की ओर से प्रभु एक्का ने खेल के 10वें मिनट में एक गोल कर गुमला टीम को बढ़त दिला दी़ 49वें मिनट में विपक्षी टीम कुरूमगढ़ रेंज की ओर से निरंजन एक्का ने एक गोल कर अपनी टीम को बराबर पर ला खड़ा किया. खेल के अंत तक दोनों टीमें एक-एक गोल कर बराबरी पर रही. बाद में ट्राईब्रेकर में कुरूमगढ़ की टीम ने चार गोल किये, जबकि गुमला रेंज की टीम मात्र दो गोल कर पायी.
मुख्य अतिथि डीएफओ अजीत कुमार सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड देकर पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि यहां के खिलाड़ी प्रतिभा के धनी हैं़ प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य वन प्रबंधन समिति के माध्यम से वन प्रबंधन में स्थानीय लोगों को सहभागिता के लिए प्रेरित करना है.
इस प्रकार की प्रतियोगिता के माध्यम से ऐसे खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है. इस अवसर पर सहायक वन संरक्षक मंगल कच्छप, वनक्षेत्र पदाधिकारी महादेव उरांव, विजय कुमार, वनपान घनश्याल चौरसिया, गंगाराम बड़ाइक, वनरक्षी बृजबल चौधरी, एंथोनी लकड़ा, उपेंद्रनाथ पांडेय सहित कई खेलप्रेमी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें