बसिया : उग्रवादी हिंसा के पीड़ितों को मिले मुआवजा
बसिया : झारखंड प्रदेश मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह ने उग्रवादी हिंसा में मारे गये मजदूरों के परिजनों को सरकार व प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है. सोमवार को श्री सिंह बसिया व कामडारा प्रखंड का दौरा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं को देखा़ मजदूरों से मिल […]
बसिया : झारखंड प्रदेश मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह ने उग्रवादी हिंसा में मारे गये मजदूरों के परिजनों को सरकार व प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है. सोमवार को श्री सिंह बसिया व कामडारा प्रखंड का दौरा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं को देखा़ मजदूरों से मिल कर मजदूरी भुगतान की जानकारी ली़
श्री सिंह ने बसिया प्रखंड के गुड़ाम मसरीबेड़ा में गत दिनों पीएलएफआई उग्रवादियों के हमले में मारे गये चार मजदूरों के परिजनों को ढाढ़स बंधाया है. उन्होंने कहा कि अभी तक सरकार व प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं दिया गया है. उन्होंने परिवार की दुर्दशा को देखते हुए तत्काल मुआवजा नहीं देने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी़ कई स्थानों पर कम मजदूरी मिलने पर श्री सिंह ने कहा कि ठेकेदार अगर मजदूरों का हक मारते हैं, तो आंदोलन किया जायेगा.