बेटी ने पिता से कहा, जिंदा रही तो घर आऊंगी
बेटी ने पिता से कहा, जिंदा रही तो घर आऊंगी फ्लैग-27 फरवरी से गायब है. परिजनों ने चाइल्ड लाइन से की शिकायत. अपहरणकर्ताओं ने लड़की के परिजनों को धमकी दी प्रतिनिधि, गुमलागुमला की अनुसा कुमारी (बदला हुआ नाम) 27 फरवरी से गायब है. परिजनों के अनुसार, उसका अपहरण हो गया है. इसकी शिकायत परिजनों ने […]
बेटी ने पिता से कहा, जिंदा रही तो घर आऊंगी फ्लैग-27 फरवरी से गायब है. परिजनों ने चाइल्ड लाइन से की शिकायत. अपहरणकर्ताओं ने लड़की के परिजनों को धमकी दी प्रतिनिधि, गुमलागुमला की अनुसा कुमारी (बदला हुआ नाम) 27 फरवरी से गायब है. परिजनों के अनुसार, उसका अपहरण हो गया है. इसकी शिकायत परिजनों ने चाइल्ड लाइन एराउज से की है. मामला सीडब्ल्यूसी के पास पहुंचा है. अभी अनुसा के अपहरण की जांच चल रही है. परिजनों के अनुसार, अनुसा के अपहरण के बाद अपराधियों ने घर पर फोन किया था. अपराधियों ने कहा था कि अपनी बेटी को खोजना छोड़ दो. नहीं तो अनुसा के छोटे भाई का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी जायेगी. अनुसा के पिता को भी जान से मारने की धमकी दी गयी है. इससे परिवार के लोग डरे हुए हैं. लड़की के पिता के अनुसार 23 मार्च को अनुसा घर पर फोन की थी. उस समय वह काफी डरी हुई थी. अनुसा ने फोन पर कहा : पिताजी मुझे खोजने का प्रयास मत कीजिये. मैं अभी गोवा में हूं. मेरा अपहरण हो गया है. मैं किसी प्रकार अपहरणकर्ताओं के मोबाइल से छिप कर फोन कर रही हूं. अगर मैं जिंदा रही, तो घर वापस आऊंगी. पिता ने की चाइल्ड लाइन से शिकायतअनुसा के पिता ने चाइल्ड लाइन एराउज से अपनी बेटी के अपहरण का शिकायत की. अनुसा शहर के एक बड़े स्कूल में पढ़ती है. चाइल्ड लाइन के सुनील केशरिया व कृपा खेस ने कहा कि हमारे पास मामला आया, तो हमने उसे सीडब्ल्यूसी के पास भेज दिया है. लड़की के पिता ने अपहरण की बात कही है. उसने अनुसा के कुछ सहेलियों का नाम बताया है. सहेलियों से पूछताछ की जायेगी. कहीं प्रेम प्रसंग का मामला तो नहीं है? अनुसा मैट्रिक की परीक्षा लिख रही है. 27 फरवरी को वह परीक्षा लिखने सेंटर गयी थी. इसके बाद वह घर नहीं आयी. बाद में अपहरणकर्ताओं ने फोन किया. फिर खुद अनुसा ने फोन कर अपहरण की जानकारी दी. इससे आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस केस के पीछे कहीं प्रेम -प्रसंग का तो मामला नहीं है. अपहरणकर्ताओं द्वारा किसी प्रकार का डिमांड नहीं किया गया है. सिर्फ अनुसा को नहीं खोजने की धमकी दी गयी है. अनुसा ने भी परिवारवालों से नहीं खोजने के लिए कहा है.लड़की के अपहरण की शिकायत सीडब्ल्यूसी के पास आयी है. अभी मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे.धनंजय मिश्र, सदस्य, सीडब्ल्यूसी