अध्यक्ष महेश व सचिव बने सिकंदर

अध्यक्ष महेश व सचिव बने सिकंदर गुमला. श्रीश्री संकट मोचन हनुमान मंदिर प्रागंण में ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता महेश सिंह ने की. एक मई को मंदिर के द्वितीय वार्षिकोत्सव पर विचार -विमर्श किया गया. वार्षिकोत्सव को सफल बनाने के लिए समिति का पुनर्गठन हुआ. इसमें संरक्षक यमुना सिंह, बिगु सिंह, जीतन महली, सोमरा सिंह, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 6:26 PM

अध्यक्ष महेश व सचिव बने सिकंदर गुमला. श्रीश्री संकट मोचन हनुमान मंदिर प्रागंण में ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता महेश सिंह ने की. एक मई को मंदिर के द्वितीय वार्षिकोत्सव पर विचार -विमर्श किया गया. वार्षिकोत्सव को सफल बनाने के लिए समिति का पुनर्गठन हुआ. इसमें संरक्षक यमुना सिंह, बिगु सिंह, जीतन महली, सोमरा सिंह, चैतु भगत, बिरसा सिंह, अध्यक्ष महेश सिंह, उपाध्यक्ष सागर सिंह, भोला सिंह, धरम सिंह, सचिव सिकंदर सिंह, सह सचिव सुमन सिंह, विजय सिंह, लक्ष्मण सिंह, राजू सिंह, कोषाध्यक्ष धरम सिंह, सह कोषाध्यक्ष दुर्गा सिंह, व्यवस्थापक एवं परामर्शदाता कुंज बिहारी लाल साहू, अजीत विश्वकर्मा, संतोष लाल, अवधेश ओहदार, निगरानी समिति में पंकज सिंह, अजय सिंह, सोबरन सिंह, विजय इंदवार, उगेंद्र सिंह, प्रकाश सिंह, दूबराज सिंह व बलि भगत को मनोनीत किया गया है. मौके पर नंदा सिंह, श्याम किशोर शुक्ला, अवधेश सिंह, हुलास भगत, पलटन सिंह, मंगल भोक्ता, अमित सिंह, चरण भोक्ता, सचिंद्र सिंह, गंदूर भोक्ता, बबलू सिंह, विजय इंदवार, विश्वनाथ सिंह, विनोद सिंह, विजय साहू सहित ग्रामीण व श्रद्धालु मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version