शहर में टैंकर से पानी सप्लाई होगी 6 गुम 3 में बैठक में विधायक, डीसी, डीडीसी, उपाध्यक्ष व इओप्रतिनिधि, गुमलागुमला शहर के वैसे मुहल्ले जहां जल संकट है, वहां टैंकर से पानी की सप्लाई होगी. यह निर्देश विधायक शिवशंकर उरांव व डीसी श्रवण साय ने नगर परिषद और पीएचइडी विभाग को दिया. जल संकट को लेकर विकास भवन में बैठक हुई थी. वार्ड पार्षदों ने अपने -अपने मुहल्ले की समस्याएं रखीं. वार्ड सात के पार्षद कृष्णा राम ने हरिजन स्कूल के समीप डीप बोरिंग कराने की मांग की. विधायक ने अपने फंड से डीप बोरिंग कराने का आश्वासन दिया. वार्ड नौ की पार्षद शीला टोप्पो ने गौस नगर व गांधी नगर में दो चापानल लगाने की मांग की. इस पर संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया कि जल्द इन दोनों मुहल्लों में नया चापानल लगाया जाये. वार्ड नंबर एक के टुकूटोली में भी दो नया चापानल लगाने के लिए कहा गया. नागफेनी जलापूर्ति केंद्र का पंप महीनों से खराब है. राशि के अभाव में उसकी मरम्मत नहीं हो रही है. विधायक ने कहा कि पेयजल विभाग के मंत्री से इस संबंध में बात करेंगे. बैठक में डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, एसडीओ केके राजहंस, अमर कुमार, नगर पंचायत उपाध्यक्ष मोसर्रत परवीन, नप इओ सुनील कुमार, पीएचइडी के इइ त्रिभुवन बैठा सहित सभी वार्ड के पार्षद थे.
शहर में टैंकर से पानी सप्लाई होगी
शहर में टैंकर से पानी सप्लाई होगी 6 गुम 3 में बैठक में विधायक, डीसी, डीडीसी, उपाध्यक्ष व इओप्रतिनिधि, गुमलागुमला शहर के वैसे मुहल्ले जहां जल संकट है, वहां टैंकर से पानी की सप्लाई होगी. यह निर्देश विधायक शिवशंकर उरांव व डीसी श्रवण साय ने नगर परिषद और पीएचइडी विभाग को दिया. जल संकट को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement