ओके::गुम:: फोटो है : हर गांव पक्की सड़क से जुड़ेगा: स्पीकर समारोह: स्पीकर ने किया दो पथों का शिलान्यास: मुकुंदा से झुकनाटांड पथ की प्राक्कलित राशि 2.98 करोड़: कुदरा से बुड़का रोड की प्राक्कलित राशि 3़ ़11 करोड़ है. 6 गुम 15 में शिलान्यास करते स्पीकरसिसई. प्रखंड के मुकुंदा से झुकनाटांड़ 4.3 किमी व एनएचए 23 कुदरा से बुड़का रोड पर पांच किमी आरइओ पथ का शिलान्यास बुधवार को स्पीकर दिनेश उरांव ने किया. मुकुंदा से झुकनाटांड पथ की प्राक्कलित राशि 2.98 करोड़ व कुदरा से बुड़का रोड की प्राक्कलित राशि 3़ ़11 करोड़ लाख है. स्पीकर ने कहा कि अब सिसई विस क्षेत्र में विकास कार्य शुरू हो चुका है. हर गांव प्रखंड मुख्यालय से पक्की सड़क से जुड़ेगा. शीघ्र ही यहां पेयजल सुविधा के लिए जलमीनार की पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया जायेगा. बरगांव, सोगड़ा, समल, असरो, कुलंकेरी, बिरकेरा, पिलखी, कोडेदाग, रेड़वा, जलका, पंडरानी व जमगई में लघु सिंचाई योजना के तहत डीप बोरिंग करा कर पेयजल की सुविधा बहाल की जायेगी. इसके लिए एक करोड़ 80 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी है.मौके पर कार्यपालक अभियंता अनिल सिंह, सहायक अभियंता कृष्ण बिहारी, बीडीओ राकेश गोप, बालमोहन साहू, रविंद्र साहू, निरंजन सिंह, मुखिया रंजीता कुमारी, प्रकाश उरांव, वासुदेव उरांव, ईश्वर महतो, बसंत यादव, भैरो सिंह, बलदेव साहू, अनिल साहू, लक्ष्मीनारायण यादव, भूपेंद्र बड़ाइक व बसंत जायसवाल सहित कई लोग मौजूद थे़
BREAKING NEWS
ओके::गुम:: फोटो है : हर गांव पक्की सड़क से जुड़ेगा: स्पीकर
ओके::गुम:: फोटो है : हर गांव पक्की सड़क से जुड़ेगा: स्पीकर समारोह: स्पीकर ने किया दो पथों का शिलान्यास: मुकुंदा से झुकनाटांड पथ की प्राक्कलित राशि 2.98 करोड़: कुदरा से बुड़का रोड की प्राक्कलित राशि 3़ ़11 करोड़ है. 6 गुम 15 में शिलान्यास करते स्पीकरसिसई. प्रखंड के मुकुंदा से झुकनाटांड़ 4.3 किमी व एनएचए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement