ओके:::गुम:: फोटो है : अध्यक्ष जनार्दन व सचिव मोहर बने
ओके:::गुम:: फोटो है : अध्यक्ष जनार्दन व सचिव मोहर बने 6 गुम 4 में बैठक में शिक्षकबसिया. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक की बैठक बीआरसी भवन में हुई. अध्यक्षता कमल गोप ने की. बैठक में संगठन की मजबूती के संबंध में चर्चा की गयी़ कहा गया कि संगठन में बल है. संगठित होने से कोई भी […]
ओके:::गुम:: फोटो है : अध्यक्ष जनार्दन व सचिव मोहर बने 6 गुम 4 में बैठक में शिक्षकबसिया. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक की बैठक बीआरसी भवन में हुई. अध्यक्षता कमल गोप ने की. बैठक में संगठन की मजबूती के संबंध में चर्चा की गयी़ कहा गया कि संगठन में बल है. संगठित होने से कोई भी कार्य करने में आसानी होती है. कमल गोप ने छात्र हित में शिक्षकों से कहा कि विद्यालय को नियमित खोलें और एमडीएम गुणवता पूर्ण बनायें. बैठक में बसिया शिक्षक संघ का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष जनार्दन रजक, सचिव मोहर उरांव, संयुक्त सचिव तोलाधर ओहदार, संगठन मंत्री अनिल साहू, कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा, उपाध्यक्ष नीलांबर साहू व सरस्वती पांडेय, जिला प्रतिनिधि मंजूला तिर्की, राज्य प्रतिनिधि अनिल कुजूर व मुकेश मिंज को मनोनीत किया गया. मौके पर रामचंद्र खेरवार, सुरंजन कुमार, हीरा उरांव, पतिया उरांव, तेंबा उरांव, दुगेंद्र राम, प्रमोद कुमार व राजमोहन सहित कई शिक्षक मौजूद थे.