31 छात्राओं के बीच सोलर लैंप वितरित
31 छात्राओं के बीच सोलर लैंप वितरितबानो (सिमडेगा)़ बानो प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में 31 छात्राओं के बीच सोलर लैंप का वितरण किया गया. वितरण प्रधानाध्यापिका विराजी लुगुन ने किया. इस अवसर पर स्मिथ कुमार सोनी, नवीन कुमार व सबिता कुमारी सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे. तीन दिन से लापता है बच्चा बानो(सिमडेगा)़ बानो डुमरटोली […]
31 छात्राओं के बीच सोलर लैंप वितरितबानो (सिमडेगा)़ बानो प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में 31 छात्राओं के बीच सोलर लैंप का वितरण किया गया. वितरण प्रधानाध्यापिका विराजी लुगुन ने किया. इस अवसर पर स्मिथ कुमार सोनी, नवीन कुमार व सबिता कुमारी सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे. तीन दिन से लापता है बच्चा बानो(सिमडेगा)़ बानो डुमरटोली निवासी गोविंद सिंह का पुत्र पंकज कुमार सिंह (9) तीन दिन से लापता है. इस संबंध में परिजनों ने बानो थाना में सन्हा दर्ज कराया है. पंकज सामान खरीदने बानो आया था. इसके बाद घर नहीं लौटा.