गुणात्मक शिक्षा विकास के लिए प्रशिक्षण जरूरी
घाघरा : हरि वनवासी विकास समिति के तत्वावधान में गुरुवार को सरस्वती शिशु सह विद्या मंदिर नवडीहा में आयोजित छह दिवसीय नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ शिक्षा उपाधीक्षक देवेंद्र राय ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया. प्रशिक्षण में श्री राय ने कहा कि संस्कार युक्त गुणात्मक शिक्षा विकास के […]
घाघरा : हरि वनवासी विकास समिति के तत्वावधान में गुरुवार को सरस्वती शिशु सह विद्या मंदिर नवडीहा में आयोजित छह दिवसीय नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ शिक्षा उपाधीक्षक देवेंद्र राय ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया.
प्रशिक्षण में श्री राय ने कहा कि संस्कार युक्त गुणात्मक शिक्षा विकास के लिए प्रशिक्षण आवश्यक है. हरि वनवासी विकास समिति के विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे आचार्य प्रशिक्षण का लाभ उठा कर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा विकास को बढ़ावा दें.
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कृष्ण वल्लभ शाह ने कहा कि आचार्य शिक्षा पहलुओं पर प्रशिक्षण प्राप्त कर शैक्षणिक स्तर को आगे बढ़ावें, ताकि इसका लाभ सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को मिल सके.
समारोह को प्रांतीय शिक्षा प्रमुख ब्रजमोहन मंडल, संभाग निरीक्षक सुभाष चंद्र दूबे, जयशंकर राय, जगमोहन बड़ाइक, विरेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया. विद्यालय के सचिव श्याम बिहारी शुक्ला ने शिक्षा उपाधीक्षक को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. मौके पर अखिलेश साहू, संजय सिंह, लाल अरविंदनाथ शाहदेव, रामचंद्र दास, धीरजमल गोप सहित कुल 106 विद्यालय के आचार्य शामिल थे.