ओके:::लीड4 फोटो : कार्य में तेजी जाने का नर्दिेश

ओके:::लीड4 फोटो : कार्य में तेजी जाने का निर्देश मंथन: सांसद आदर्श ग्राम के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा :बैठक में कई पदाधिकारी अनुपस्थित, उपायुक्त नाराज: आगामी बैठकों में उपस्थित होने का निर्देश दिया. 7 गुम 6 में बैठक में डीसी, डीडीसी व अन्य अधिकारीइंट्रो:::सांसद आदर्श ग्राम के तहत बिशुनपुर पंचायत व पालकोट प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 7:33 PM

ओके:::लीड4 फोटो : कार्य में तेजी जाने का निर्देश मंथन: सांसद आदर्श ग्राम के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा :बैठक में कई पदाधिकारी अनुपस्थित, उपायुक्त नाराज: आगामी बैठकों में उपस्थित होने का निर्देश दिया. 7 गुम 6 में बैठक में डीसी, डीडीसी व अन्य अधिकारीइंट्रो:::सांसद आदर्श ग्राम के तहत बिशुनपुर पंचायत व पालकोट प्रखंड के मतिमटोली में हो रहे विकास कार्यों की उपायुक्त ने समीक्षा की़ उन्होंने विकास कार्यों में तेजी लाने को कहा़ पेयजल व शौचालय निर्माण पर चर्चा की़ खराब चापानलों को शीष्र दुरुस्त करने को कहा़प्रतिनिधि, गुमला सांसद आदर्श ग्राम के तहत जिले से चयनित बिशुनपुर प्रखंड के बिशुनपुर पंचायत व पालकोट प्रखंड के मतिमटोली में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर गुरुवार को विकास भवन सभागार में पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में जिला गव्य विकास विभाग, शिक्षा सहित कई विभागों के पदाधिकारी अनुपस्थित थे. इस पर डीसी श्रवण साय व डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा ने नाराजगी प्रकट की और आगामी अन्य सभी बैठक में उपस्थित होने के लिए निर्देश जारी किया. वहीं बैठक में जिन-जिन विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे, उन विभागों की विभागवार कार्यों की समीक्षा की गयी़ पीएचइडी की समीक्षा में बताया गया कि विभाग की ओर से दोनों प्रखंड की पंचायतों में पेयजल व शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य चल रहा है. पालकोट के मतिमटोली में जलापूर्ति की चार योजना है, लेकिन स्टीमेट नहीं बना है. वहीं बिशुनपुर में पाइप जलापूर्ति की नौ योजना है. टेंडर हो गया है. बिशुनपुर चौक में शौचालय बनाना है. इसके लिए दो लाख रुपये उपलब्ध है, लेकिन जरूरत पांच लाख रुपये की है. जबकि बिशुनपुर पंचायत व मतिमटोली में खराब पड़े चापानलों का सर्वे का कार्य पूरा हो गया है. बस मरम्मत कराने की जरूरत है. इस पर डीसी ने कार्य में तेजी लाने और जल्द ही काम पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में पालकोट में विकलांगता शिविर लगाने का निर्देश दिया गया, जबकि बिशुनपुर स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की कमी को दूर करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा बैठक में जिला कल्याण विभाग, जिला पशुपालन विभाग, जिला उद्यान्न विभाग, जिला भूमि संरक्षण, जिला मत्स्य विभाग, श्रम विभाग सहित अन्य सभी विभागों के कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी. डीसी ने विशेष निर्देश देते हुए कार्यों को जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में डीआरडीए डायरेक्टर रंजना वर्मन, डीब्ल्यूओ अनिल कुमार, पीएचइडी के कार्यपालक पदाधिकारी त्रिभुवन बैठा, जिला उद्यान्न पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. पेयजल समस्या से निबटने का दिया सुझाव पीएचइडी की समीक्षा के दौरान डीडीसी ने बताया कि पेयजल की समस्या पूरे जिले में है, इसलिए जिले की सभी 159 पंचायत में खराब पड़े चापानलों का सर्वे जरूरी है, ताकि चापानलों की मरम्मत हो सके़ इस दौरान डीडीसी ने सुझाव दिया कि सभी पंचायतों में पंचायत स्तर पर ऐसे इच्छुक लोगों का चयन किया जाये, जिन्हें चापानल मरम्मत का प्रशिक्षण दिया जा सके. प्रशिक्षण के बाद उन लोगों को कीट उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे वे अपनी पंचायत के खराब पड़े चापानलों का मरम्मत कर सके. इस सुझाव पर कार्य करने का निर्णय लिया गया. डीडीसी ने इस दिशा में विशेष पहल करते पीएचइडी के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version