ओके:: बेमियादी सत्याग्रह सह भूख हड़ताल 11 को
ओके:: बेमियादी सत्याग्रह सह भूख हड़ताल 11 को घाघरा. भाकपा माले के तत्वावधान में गुरुवार को घाघरा प्रखंड के मलगो भंडार में सम्मेलन का आयोजन किया गया. मौके पर माले के जिला सचिव सह झारखंड नवनिर्माण दल के संयोजक विजय सिंह ने कहा कि शिक्षा के व्यवसायीकरण व राशन-केेरोसिन की जिले में कालाबाजारी के खिलाफ […]
ओके:: बेमियादी सत्याग्रह सह भूख हड़ताल 11 को घाघरा. भाकपा माले के तत्वावधान में गुरुवार को घाघरा प्रखंड के मलगो भंडार में सम्मेलन का आयोजन किया गया. मौके पर माले के जिला सचिव सह झारखंड नवनिर्माण दल के संयोजक विजय सिंह ने कहा कि शिक्षा के व्यवसायीकरण व राशन-केेरोसिन की जिले में कालाबाजारी के खिलाफ 11 अप्रैल को उपायुक्त के समक्ष बेमियादी सत्याग्रह सह भूख हड़ताल का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि गरीब मजदूर, किसान व आम आदमी महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी जैसी समस्याओं से रोजाना जूझ रहा है. लेकिन सरकार इन समस्याओं को दूर करने में नाकाम साबित हो रही है. इन समस्याओं के समाधान के लिए हमें एकजुट होकर वृहत रूप से आंदोलन करने की जरूरत है. श्री सिंह ने बताया कि 22 व 23 अप्रैल को देवघर में राज्य सम्मेलन होगा. उसमें हमें अधिक से अधिक संख्या में शामिल होना है. इस अवसर पर सुरेश भगत, रतिया उरांव, मनी उरांव, बसंत कुमार, धर्मपाल उरांव व कृष्णा उरांव सहित कई लोग उपस्थित थे.