बानो की युवती से घाघरा में दुष्कर्म
बानो की युवती से घाघरा में दुष्कर्म प्रतिनिधि, घाघरासिमडेगा जिले के बानो प्रखंड की एक युवती के साथ घाघरा में दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता ने गुरुवार को घाघरा थाना में आरोपी घोड़ाटांगर निवासी विजय चीक बड़ाइक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को पकड़ने में जुट […]
बानो की युवती से घाघरा में दुष्कर्म प्रतिनिधि, घाघरासिमडेगा जिले के बानो प्रखंड की एक युवती के साथ घाघरा में दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता ने गुरुवार को घाघरा थाना में आरोपी घोड़ाटांगर निवासी विजय चीक बड़ाइक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को पकड़ने में जुट गयी है. युवती की पुलिस ने गुमला सदर अस्पताल मेडिकल जांच करायी़ पीड़िता ने कहा कि उसका अपना घर बानो प्रखंड में है. वह बिशुनपुर प्रखंड में अपने एक रिश्तेदार के यहां रहती है. बुधवार को वह बिशुनपुर से बानो जा रही थी. घाघरा में बस से उतरने के बाद वह चांदनी चौक के पास खड़ी थी, तभी घोड़ाटांगर गांव का विजय चीक बड़ाइक वहां पहुंच गया. जान परिचय होने के कारण व घाघरा से गुमला आने वाली गाड़ी में देर होने के कारण विजय ने युवती को अपने घर यह कह कर ले जाने लगा कि खाना खाने के बाद चला जाना. विजय युवती को अपने साथ पैदल ले जा रहा था. सुनसान जगह पर युवती को पत्थर मार कर घायल कर दिया. इसके बाद युवती को सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया और विजय वहां से भाग गया. युवती किसी प्रकार वहां से भागी और बिशुनपुर पहुंची. वह बिशुनपुर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद गुरुवार को बिशुनपुर पुलिस युवती को लेकर घाघरा थाना पहुंची और केस हुआ. थाना प्रभारी राजेंद्र रजक ने कहा कि युवती ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है. पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है.