ओके:::एल:: फोटो- स्थानीय नीति लागू किये जाने पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न

ओके:::एल:: फोटो- स्थानीय नीति लागू किये जाने पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न फोटो- एलडीजीए-12 एक दूसरे को मिठाई खिलाते भाजपाई. लोहरदगा. झारखंड में स्थानीय नीति लागू किये जाने पर जिले के भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को बधाई दी़ मिठाई बांटी एवं पटाखा फोड़ कर अपनी खुशी का इहजार किया़ भाजपा के नगर अध्यक्ष ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 8:06 PM

ओके:::एल:: फोटो- स्थानीय नीति लागू किये जाने पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न फोटो- एलडीजीए-12 एक दूसरे को मिठाई खिलाते भाजपाई. लोहरदगा. झारखंड में स्थानीय नीति लागू किये जाने पर जिले के भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को बधाई दी़ मिठाई बांटी एवं पटाखा फोड़ कर अपनी खुशी का इहजार किया़ भाजपा के नगर अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के विकास को रघुवर सरकार के आने पर रफ्तार मिली है. अशोक खत्री ने कहा कि स्थानीय नीति लागू होने से झारखंड का भविष्य उज्ज्वल होगा. यहां के छात्र छात्राओं को दूसरे राज्य में पलायन नहीं करना पड़ेगा. मौके पर राजेश महतो, अमरेश भारती, ब्रजबिहारी प्रसाद, अशोक खत्री, त्रिवणी दास, श्रीचंद प्रजापति, अशोक कास्यकार, पंकज गुप्ता, राजकिशोर महतो, देवाशीष कार, ओम गुप्ता, मीना भगत, शमेला भगत, निरज गुप्ता, अनूप महतो, नीरज नलिन, लाल नवल नाथ शाहदेव, रवि वर्मा, प्रणीत जायसवाल व अनिल उरांव आदि ने खुशी जतायी है़

Next Article

Exit mobile version