ओके:::सिम::फोटो-बैठक में समिति के सदस्यों का चयन
ओके:::सिम::फोटो-बैठक में समिति के सदस्यों का चयन फोटोफाइल:7एसआइएम:5-बैठक में उपस्थित लोगसिमडेगा़ नगर परिषद के सभागार में टाउन वेंडिंग समिति की बैठक कार्यपालक पदाधिकारी हीरा चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समिति के 60 प्रतिशत सदस्यों का चयन किया गया. बैठक में फेरी वालों को पुन: स्थापित करने पर चर्चा की गयी. साथ ही विशेष […]
ओके:::सिम::फोटो-बैठक में समिति के सदस्यों का चयन फोटोफाइल:7एसआइएम:5-बैठक में उपस्थित लोगसिमडेगा़ नगर परिषद के सभागार में टाउन वेंडिंग समिति की बैठक कार्यपालक पदाधिकारी हीरा चौधरी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समिति के 60 प्रतिशत सदस्यों का चयन किया गया. बैठक में फेरी वालों को पुन: स्थापित करने पर चर्चा की गयी. साथ ही विशेष जोन की पहचान कर फेरी वालों को सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया.बैठक में सिविल सर्जन डॉ एजाज अशरफ, विकास केंद्र के निदेशक, फुटपाथ संघ के अध्यक्ष, महिला फुटपाथ संघ के अध्यक्ष, सिटी मिशन मैनेजर , समा फाउंडेशन के को-ऑर्डिनेटर सहित अन्य उपस्थित थे.